जगदलपुर। ब्लॉक मुख्यालय तोकापाल से लगे ग्राम पंचायत केशलूर में लगातार भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसे ही एक और भ्रष्टाचार को अंजाम देने की तैयारी ग्राम पंचायत केशलूर कर रही है। और एक अनुपयोगी जगह पर सार्वजनिक शौचालय निर्माण शुरू कर दी है। जहां पहले से ही ग्राम पंचायत के द्वारा लाखों रुपये की लागत से सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया गया था। जिसका उपयोग नहीं होने के कारण वह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़कर खंडहर में तब्दील हो गया।

दरअसल प्रत्येक ग्राम पंचायतों को स्वच्छ बनाने के लिए लगातार जिला प्रशासन प्रयास कर रही है। और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। जिससे राहगीर व निवासियों को खुले में शौच नहीं करना पड़े। और ग्राम पंचायत स्वच्छता की ओर एक कदम आगे बढ़े। लेकिन ग्राम पंचायत केशलूर स्वच्छता की ओर बढ़ने के बजाय गंदगी की ओर बढ़ रही है।

ग्राम पंचायत केशलूर 2 नेशनल हाईवे को जोड़ती है। जहां हर दिन सैकड़ो गाड़ियों का आना-जाना लगा रहता है। और प्रतिदिन सैकड़ों राहगीर व यात्रीगण बस्तर से आंध्रप्रदेश, तेलंगाना व महाराष्ट्र के लिए सफर तय करते हैं। और इन राहगीरों के लिए केशलूर एक स्टॉपेज है जहां उतरकर सभी यात्रीगण व राहगीर भोजन करते हैं और खुले में शौच भी करते हैं। जिससे ग्राम पंचायत का मुख्यमार्ग बदबु व गंदगियों से पट जाता है। इसके बावजूद भी ग्राम पंचायत केशलूर के जिम्मेदार सरपंच नकुल मौर्य का ध्यान इस ओर नहीं है। और सरपंच नकुल मौर्य भ्रष्टाचार को अंजाम देने के लिए गाँव के ऐसे जगह पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कर रहे हैं जहाँ शौचालय की जरूरत नहीं है।

ग्रामीणों का कहना है कि जिस जगह आबादी ही नहीं है और जहां पहले से ही शौचालय का निर्माण कराया गया है उसी जगह गांव के सरपंच शौचालय बनाने के लिए शासन के पैसों का दुरुपयोग कर रहे हैं। इस मामले को लेकर सरपंच से ग्रामीणों ने चर्चा भी की लेकिन सरपंच ने ग्रामीणों के एक न सुनी। ऐसे में कहा जा सकता है कि पंचायत विकास कार्य के पैसे का ग्राम पंचायत केशलूर के सरपंच कमीशन खोरी के लालच में दुरुपयोग कर रहे हैं। फिलहाल इस मामले को लेकर जिला प्रशासन के बड़े अधिकारियों को भी संज्ञान में लेने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *