सुनील कश्यप,जगदलपुर। परपा थाना क्षेत्र के मारेगा रेलवे ट्रैक में आज सुबह एक युवती के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। जिसके बाद घटनास्थल पर लोगों का जमावड़ा लग चुका है।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह कुछ मारेगा के ग्रामीण रेलवे ट्रैक की ओर शौच के लिए गए थे। जहां उन्होंने रेलवे ट्रैक पर एक युवती का पलटा हुआ शव देखा। और इसकी सूचना आसपास के अन्य ग्रामीणों को भी दिया इसके बाद ग्रामीणों ने मिलकर शव मिलने की सूचना पर थाना को दिया। सूचना मिलते ही पर परपा थाना से टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। परपा थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह घटना एक्सीडेंटल प्रतीत होता है। फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना करने की तैयारी कर रही है। साथ ही मृतिका की पहचान की जा रही है।
आसपास के ग्रामीणों ने मृतिका के चेहरे को देखकर बताया कि वह आज पास की नहीं है और मृतिका का चेहरा खून से लथपथ है। खून से लथपथ चेहरे को देख कर हत्या की आशंका भी हो रही है। लेकिन जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह हत्या है या कुछ और है।