सुकमा। सुकमा जिले में बीती रात नक्सलियों के दक्षिण बस्तर डिवीजन कमेटी ने एक पर्चा जारी किया है। जिसमें नक्सलियों ने तिम्मापुरम में हुए मुठभेड़ को झूठा बताया है। साथ ही नक्सलियों ने पर्चे में नए पुलिस कैंप लगाकर सुकमा-बीजापुर जिलों में पुलिस अर्धसैनिक बलों द्वारा जनता के ऊपर अत्याचार, लूटपाट, मारपीट अवैध गिरफ्तारी कर झूठे केसों में फंसा कर जेल भेजने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही नक्सलियों ने अपने पर्चे में भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार के ऊपर भी आरोप लगाया है और कहा है कि छत्तीसगढ़ में कॉंग्रेस की सरकार बनने के बाद बस्तर में हुए घटनाओं के पीछे आबकारी मंत्री कवासी लखमा का साजिश बताया है।