बीजापुर (डेस्क) – जिले के नक्सल प्रभावित इलमिडी थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, आज मंगलवार को दोपहर के समय गुंजापरती के जंगल – पहाड़ी क्षेत्र में चराई के लिए गया एक ग्रामीण युवक नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED की चपेट में आ गया है. धमाका इतना तेज था कि युवक को गंभीर चोटें आई हैं.
घायल युवक की पहचान प्रमोद कक्केम, पिता लक्ष्मैया, उम्र 22 वर्ष, निवासी कासारमपारा (इलमिडी) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वह रोज़ की तरह अपने मवेशियों को लेकर जंगल गया था. इसी दौरान वह एक ऐसे स्थान पर पहुंचा जहां नक्सलियों ने पहले से प्रेशर IED बिछा रखी थी. जैसे ही युवक विस्फोटक के सम्पर्क में आया तेज धमाका हुआ और युवक बुरी तरह घायल हो गया.
घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने शोर मचाकर पुलिस और प्रशासन को सूचित किया. घायल को किसी तरह प्राथमिक उपचार के बाद बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.
हालांकि इस घटना की अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन विश्वस्त स्थानीय सूत्रों से इस बात की जानकारी मिली है. घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल है.