जगदलपुर (डेस्क) – राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र दरभा के द्वारा जनपद पंचायत दरभा में टीबी मरीजों को अतिरिक्त पोषण आहार का वितरण किया.
टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत निक्षय मित्र रेड क्रॉस सोसायटी जिला बस्तर के द्वारा प्रदायिक अतिरिक्त पोषण आहार का वितरण जनपद अध्यक्ष दरभा के उपस्थिति में सामूदायिक स्वास्थ्य केंद एवं मां भवानी स्व सहायता समूह के द्वारा टीबी मरीजों को वितरण किया गया.
सामूदायिक स्वास्थ्य केंद दरभा के अंतर्गत आने वाले टीबी बीमारी के इलाज़ हेतु दवाई ले रहे 45 टीबी मरीजों को जनपद पंचायत दरभा के सभा कक्ष में जनपद अध्यक्ष दरभा और खण्ड चिकित्सा अधिकारी के उपस्थिति में अतिरिक्त पोषण आहार कीट का वितरण किया गया. अतिरिक्त पोषण आहार कीट में टीबी मरीजों आटा, दूध पाउडर, दाल, तेल, सोयाबीन की पोषण आहार कीट दी गई.
राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के टीबी मुक्त बस्तर ,टीबी मुक्त छत्तीसगढ़ के टीबी मुक्त भारत अंतर्गत निक्षय मित्र रेड क्रॉस सोसायटी जिला बस्तर द्वारा प्रदायिक अतिरिक्त पोषण आहार का वितरण सामूदायिक स्वास्थ्य केंद दरभा के टीबी मित्र, मां भवानी स्व सहायता समूह दरभा, जनपद अध्यक्ष दरभा के द्वारा टीबी मरीजों को पोषण आहार वितरण कर पौष्टिक आहार सेवन करने और टीबी के दवाई समय पर खाने की सलाह दी गई.
इस दौरान जनपद अध्यक्ष दरभा मानकदई कश्यप, बीएमओ सुमंत सेन, एसटीएस भोलानाथ मांझी एवं दरभा के टीबी मितान रमेश कश्यप, लक्ष्मण कश्यप, सुरेंद्र बघेल, रंजिता श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित रहे.