जगदलपुर (डेस्क) – शहर को स्वच्छ, सुंदर और प्लास्टिक मुक्त बनाने के उद्देश्य से रोटरी क्लब एक सराहनीय पहल करने जा रहा है. इस अभियान के तहत रोटरी क्लब द्वारा शहर के आठ अलग – अलग प्रमुख स्थानों पर प्लास्टिक बिन लगाए जाएंगे, जिसमें नागरिक प्लास्टिक कचरा जैसे पानी की बोतलें, डिस्पोजल सामग्री एवं अन्य प्लास्टिक से निर्मित वस्तुएं डाल सकेंगे. इस पूरे अभियान में नगर निगम और रोटरी क्लब की संयुक्त सहभागिता रहेगी.
महापौर संजय पाण्डे ने रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अमित जायसवाल सहित अन्य पदाधिकारियों का सम्मान कर इस अभिनव पहल का समर्थन किया. महापौर ने रोटरी क्लब की इस सहभागिता को शहर हित में बताया और कहा कि शहर को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त बनाने में जनभागीदारी सबसे महत्वपूर्ण है.
महापौर संजय पाण्डे ने कहा हमारा संकल्प है कि जगदलपुर को स्वच्छता के क्षेत्र में एक नई पहचान मिले. रोटरी क्लब जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों का साथ मिलना इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. हम सभी मिलकर जागरूकता बढ़ाएंगे, नागरिकों को प्रेरित करेंगे और शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाएंगे.
यह भी तय किया गया कि प्लास्टिक बिन लगाने के साथ – साथ आमजन में प्लास्टिक उन्मूलन के प्रति जागरूकता फैलाने अभियान भी चलाया जाएगा. स्कूलों, कॉलेजों, बाजार क्षेत्रों और सार्वजनिक स्थलों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
इस अवसर पर रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अमित जायसवाल ने कहा कि
रोटरी क्लब सदैव समाज सेवा के लिए प्रतिबद्ध रहा है. प्लास्टिक मुक्त शहर का सपना तभी साकार होगा जब हम सभी मिलकर इसमें सहभागी बनें. नगर निगम के साथ मिलकर यह पहल शुरू की जा रही है, जो भविष्य में एक आदर्श उदाहरण बनेगी.
स्वागत कार्यक्रम में नगर निगम के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं रोटरी क्लब के कई सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें कमल सेठी, राहुल जैन, नवीन भावसार, संग्राम सिंह राणा, विवेक जैन, अमरदीप सोढ़ी, शाहिल बरबटिया, सुमन भावसार, खेमसिंह देवांगन, निर्मल पाणिग्रही, सुरेश गुप्ता, संजय विश्वकर्मा प्रमुख रूप से शामिल रहे.
महापौर ने कहा यह न केवल शहर को साफ – सुथरा बनाने की दिशा में एक प्रभावी कदम है, बल्कि नागरिकों को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों से अवगत कराने का भी माध्यम बनेगी. जल्द ही इस अभियान की शुरुआत की जाएगी, जिसकी विधिवत जानकारी नगर निगम एवं रोटरी क्लब द्वारा संयुक्त रूप से दी जाएगी.