सुकमा (डेस्क) – महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की अध्यक्षता में शबरी ऑडिटोरियम सुकमा में आकांक्षा जिला अंतर्गत संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम के अंतर्गत मंत्री श्रीमती राजवाड़े के कर कमलों से आकांक्षी हाट कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभाग मंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्रीमती राजवाड़े ने कहा कि पिछड़े जिलों में विकास कार्यों के सुचारू क्रियान्वयन के लिए आकांक्षी जिला कार्यक्रम संचालित किया गया है. कार्यक्रम के माध्यम से अंतिम छोर के व्यक्ति तक शासकीय योजनाओं का लाभ पहुँचाने की कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जा रहा है. इसकी बदौलत अब सुकमा भी अन्य जिलों की तरह लगातार विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन से गांव से लेकर शहर तक लोगों में खुशहाली आई है. अब लोग भयमुक्त वातावरण में जीवन व्यतीत कर रहे हैं. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जल्द ही नक्सलमुक्त बस्तर का सपना साकार होगा. कार्यक्रम में महिला आयोग की सदस्य दीपिका सोरी ने भी कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को संबोधित किया. शबरी ऑडिटोरियम में क्षेत्रीय कलाकृति पर आधारित सामग्रियों की प्रदर्शनी लगाई गई.
उल्लेखनीय है कि सुकमा जिला, संपूर्णता अभियान पुरस्कार और आकांक्षा हाट के साथ, मील के पत्थर की उपलब्धियों का जश्न मनाता है और स्थानीय प्रतिभा को बढ़ावा देता है. सुकमा जिले ने आज दोहरी उपलब्धि का जश्न मनाया, जहां संपूर्णता अभियान पुरस्कार समारोह में अपने अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं के समर्पण को सम्मानित किया गया और साथ ही स्थानीय उत्पादों और कारीगरों को बढ़ावा देने के लिए दो दिवसीय ‘आकांक्षा हाट’ का भी शुभारंभ किया गया. आकांक्षी जिला और ब्लॉक कार्यक्रम (एडीबीपी) के तहत एक महत्वपूर्ण पहल, संपूर्णता अभियान ने प्रमुख प्रदर्शन संकेतकों (केपीआई) में शत – प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए अपना अभियान पूरा कर लिया है. आज सुबह आयोजित पुरस्कार समारोह में, जिला और ब्लॉक – स्तर के अधिकारियों और, सबसे महत्वपूर्ण, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं – जिनमें एएनएम, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक और कृषि सहायक शामिल हैं के अनुकरणीय प्रयासों को मान्यता दी गई, जो सामुदायिक विकास के सच्चे स्तंभ हैं. उनके अथक परिश्रम से सार्वजनिक स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा और कृषि में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है, जो लक्षित संतृप्ति के प्रति सुकमा जिले की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है. सफलता की इस गति को आगे बढ़ाते हुए, सुकमा जिले के को ‘आकांक्षा हाट’ की मेजबानी करने पर गर्व है. “वोकल फॉर लोकल” ब्रांड ‘आकांक्षा’ का एक अभिन्न अंग, यह दो दिवसीय कार्यक्रम क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और उद्यमशीलता की भावना का जश्न मनाने वाला एक जीवंत बाज़ार है.