जगदलपुर (डेस्क) – इंडियन डेंटल एसोसिएशन और सीआरपीएफ के संयुक्त तत्वाधान में आज शुक्रवार को स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में दंत स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
जगदलपुर ब्लॉक के स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय माड़पाल में आज इंडियन डेंटल एसोसिएशन जिला बस्तर और सीआरपीएफ (करनपुर) के संयुक्त तत्वाधान में एक महत्वपूर्ण दंत स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सीआरपीएफ के डॉक्टर सिद्धार्थ सिंह, डेंटल हाइजीनिस्ट संदीप, आईडीए के डॉक्टर युगल अग्रवाल और डॉक्टर विनोद ने संस्था के छात्र – छात्राओं को दंत स्वास्थ्य के महत्व और अच्छे मौखिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के तरीकों के प्रति जागरूक किया. इसके साथ ही डॉक्टरों ने विद्यालय के छात्र – छात्राओं की जांच भी की.
इस जागरूकता कार्यक्रम के दौरान संस्था के प्राचार्य अशोक यादव, व्याख्याता अनुपम सरकार, सुमन साहू सहित अन्य शिक्षक – शिक्षिकाओं की भी अहम भागीदारी रही.