जगदलपुर (डेस्क) – शहर में बीते कल गुरुवार को पुलिस के साथ एक हैरान करने वाली घटना हुई है. सट्टा के एक मामले में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर आरोपी ने अपने 4 खतरनाक पालतू कुत्ते छोड़ दिए. लेकिन पहले से पूरी तैयारी के साथ मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर ही लिया.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से शहर के बोधघाट थाना क्षेत्र के जवाहर नगर वार्ड मेटगुड़ा में एक व्यक्ति के द्वारा घर में बैठकर अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखकर जुआ खिलाने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद बस्तर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा – निर्देश पर बोधघाट टीआई के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम को तैयार किया गया. इसके बाद पुलिस की उक्त टीम को मेटगुड़ा के लिए रवाना किया गया. मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने घर के गेट को खोलने के लिए आवाज लगाई. इसी दौरान घर में मौजूद आरोपी ने पुलिस को अंदर आने से रोकने के लिए अपने 4 खतरनाक पालतू कुत्तों को छोड़ दिया. लेकिन पुलिस की टीम को आरोपी के घर 4 खतरनाक पालतू कुत्ते होने की पहले से जानकारी थी. इसलिए पुलिस की टीम ने डॉग वेलफेयर – रेस्क्यू टीम स्ट्रे सेफ फाउंडेशन के सदस्यों को बुला रखा था. जैसे ही आरोपी ने अपने खतरनाक पालतू कुत्तों को छोड़ा वैसे ही स्ट्रे सेफ फाउंडेशन की टीम हरकत में आ गई. इसके बाद स्ट्रे सेफ फाउंडेशन की टीम ने आरोपी के खतरनाक पालतू कुत्तों को अपने काबू में कर लिया. कुत्तों के काबू में आते ही पुलिस की टीम आरोपी के घर के अंदर पहुंच गई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा. इसके साथ ही पुलिस की टीम ने घर की तलाशी ली. इस तलाशी में पुलिस की टीम को आरोपी के घर से सट्टा पट्टी की 30 पर्चियां और 1 लाख 36 हजार रुपए नगद मिले. जिसके बाद पुलिस की टीम ने आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करना शुरू किया. कड़ी पूछताछ में आरोपी प्रेम सिंह परिहार (59) ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. जुर्म कबूल करते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.