सुकमा (डेस्क) – भारतीय जनता पार्टी ने सुकमा जिले में संगठन को और मजबूत करने की दिशा में अहम कदम उठाते हुए बलीराम नायक को जिला महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है. यह नियुक्ति भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव के निर्देशानुसार, प्रदेश महामंत्री (संगठन) पवन साय के मार्गदर्शन एवं सुकमा जिला अध्यक्ष धनीराम बारसे की अनुशंसा पर 30 जुलाई को घोषित की गई भाजपा जिला कार्यसमिति के गठन के तहत की गई है.

बलीराम नायक को जिला महामंत्री बनाए जाने की घोषणा के साथ ही जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई. बलीराम नायक ने इस नई जिम्मेदारी के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व का आभार जताया और कहा कि वे संगठन को मजबूत करने हेतु पूरी निष्ठा और दृढ़ता से कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन को धरातल पर उतारना ही उनका पहला लक्ष्य होगा और वे सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर संगठन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे.

इस अवसर पर भाजपा के अनेक पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने बलीराम नायक को शुभकामनाएं दीं. प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह भदोरिया, नवनियुक्त भाजपा जिला उपाध्यक्ष कोरसा सन्नू, संजय शुक्ला, जनपद पंचायत अध्यक्ष कुसुमलता कोवसी, नगर पंचायत अध्यक्ष राधा नायक, जनपद सदस्य मड़काम भीमा, दुलाल शाह, रामलाल गुप्ता, प्रदीप शुक्ला, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सोहनलाल नायक, पुष्पलता भदोरिया, सोड़ी मंगली, मीडियम गीता, सोड़ी मंगी, मड़कम हुंगी, मनीराम नायक, अजय मंडावी, रिंकू नायक सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे और उन्होंने इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *