बीजापुर (डेस्क) – जिला बीजापुर में नक्सल विरोधी अभियान को बड़ी सफलता मिली है. आज गुरुवार को एक ऐतिहासिक घटनाक्रम में तीन दशकों से नक्सल संगठन से जुड़े 25 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में लौटने का एक साहसिक कदम उठाया है. आत्मसमर्पण करने वालों में नक्सली संगठन के शीर्ष कैडर भी शामिल हैं, जिनमें एक स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर (SZCM) और दो डिवीजनल कमेटी मेंबर (DVCM) शामिल हैं. इन 25 माओवादियों पर कुल 1 करोड़ 15 लाख रुपये का इनाम घोषित था.
आत्मसमर्पण करने वालों में 13 महिलाएं भी हैं. इस प्रक्रिया में सबसे बड़ा नाम रामन्ना ईरपा उर्फ जगदीश का है, जो ओडिशा राज्य कमेटी का सदस्य और कंपनी नंबर 8 का कमांडर रह चुका है. रामन्ना 25 लाख का इनामी नक्सली था और वर्ष 2002 से छत्तीसगढ़ और ओडिशा में लगभग 40 बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल रहा है.
अन्य आत्मसमर्पित माओवादियों में 8 लाख के 5, 5 लाख के 7, 2 लाख के 1 और 1 लाख के 8 नक्सली शामिल हैं. आत्मसमर्पण करने वाले अधिकांश माओवादी वर्षों से संगठन से जुड़े थे और विभिन्न प्लाटून, एरिया कमेटी, एलओएस, जनताना सरकार तथा मिलिशिया इकाइयों में कार्यरत थे. इनमें कई महिलाएं संगठन के भीतर सक्रिय भूमिकाओं में थीं, जो अब समाज की मुख्यधारा में लौटना चाहती हैं.
इस आत्मसमर्पण के पीछे छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति, “पूना मारगेम” (पुनर्वास से पुनर्जीवन) अभियान और क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का बड़ा प्रभाव माना जा रहा है. इसके अलावा सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे सामुदायिक कार्यक्रम, जनसंवाद और पुनर्वास योजनाओं के प्रचार – प्रसार ने माओवादियों को आत्ममंथन के लिए विवश किया है.
बस्तर आईजी सुंदरराज पी. के अनुसार, संगठन में लगातार बढ़ रही आंतरिक कलह, विचारधारात्मक मोहभंग और नेतृत्वहीनता के कारण अब माओवादी हथियार छोड़कर लौट रहे हैं. आत्मसमर्पण करने वालों को शासन की नीति के तहत 50 – 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की गई है.
इस अवसर पर बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी., दंतेवाड़ा रेंज के उप महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप, बीजापुर पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार यादव सहित सीआरपीएफ, कोबरा और डीआरजी के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
वही पुलिस अधीक्षक डॉ. यादव ने माओवादियों से अपील की कि वे अब हिंसा छोड़कर शांति और सम्मान के साथ जीवन बिताएं. उन्होंने कहा कि शासन की पुनर्वास नीति अब उम्मीद का नया रास्ता है, जिससे प्रभावित होकर लगातार माओवादी समाज की ओर लौट रहे हैं.
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2024 से अब तक 803 माओवादी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, 431 ने आत्मसमर्पण किया है और 185 माओवादी विभिन्न मुठभेड़ों में मारे गए हैं. वहीं, 2025 में अब तक बीजापुर जिले में ही 300 माओवादी गिरफ्तार हुए हैं, 242 ने आत्मसमर्पण किया और 127 मारे गए है.
आत्मसमर्पित माओवादी के नाम एवं पद :-
1. रामन्ना ईरपा उर्फ जगदीश उर्फ विकेश पिता चंदरू ईरपा उम्र 37 वर्ष जाति दोरला साकिन धरमापुर गोडलाबोरपारा थाना बासागुडा जिला बीजापुर छग पद – ओडिशा राज्य कमेटी सदस्य/एसजेडसीएम (कंपनी न. 8 इंचार्ज/कमाण्डर एवं उड़ीसा राज्य पूर्वी सब जोनल ब्यूरो कमाण्ड इनचीफ). ईनाम – 25 लाख ईनाम रूपये, वर्ष 2002 से सक्रिय.
2. सुक्कू कलमू उर्फ विनोद कर्मा पिता पाण्डू कलमू उम्र 38 वर्ष जाति मुरिया साकिन हिरमागुण्डा पटेलपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर पद- नेशनल पार्क एरिया कमेटी डीव्हीसीएम (नेशनल पार्क एरिया कमेटी छात्र संगठन अध्यक्ष). ईनाम – 8 लाख ईनाम रूपये, वर्ष 1999 से सक्रिय.
3. बबलू माडवी उर्फ जग्गू माडवी पिता स्व. बुधराम माडवी उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया साकिन मर्रीवाडा थाना गंगालूर जिला बीजापुर छग पद – पश्चिम बस्तर डीविजन डीव्हीसीएम (प्लाटून न0 12 कमाण्डर). ईनाम – 8 लाख ईनाम रूपये, वर्ष 2006 से सक्रिय.
4. रामे कलमू उर्फ संतूला उर्फ प्रमिला पिता भीमा कलमू पति रामन्ना ईरपा उर्फ जगदीश उर्फ विकेश उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया साकिन मारेगुडा बोडगुब्बलपारा थाना कोंटा जिला सुकमा हाल – साकिन धरमापुर गोडलापुरपारा थाना बासागुडा जिला बीजापुर छग पद – कंपनी न. 8 पीपीसीएम (प्लाटून बी सेक्शन कमाण्डर). 8 लाख ईनाम रूपये, वर्ष 2008 से सक्रिय.
5. कोसी मड़कम पति हुंगा मड़कम उम्र 28 वर्ष जाति मुरिया साकिन पोटकपल्ली पटेलपारा हाल – परलागट्टा, थाना किस्टारम जिला सुकमा पद- बटालियन न. 1 पार्टी सदस्या. ईनाम 8 लाख रूपये , वर्ष 2014 से सक्रिय.
6. रीना वंजाम पिता बुधरू वंजाम उम्र 18 वर्ष जाति मुरिया साकिन मदपाल तेलमपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर पद – माड़ डीविजन अन्तर्गत कंपनी न. 1 पार्टी सदस्या. ईनाम 8 लाख रूपये, वर्ष 2018 से सक्रिय.
7. चम्पा कलमू उर्फ सपना पति सुक्कू कलमू उर्फ विनोद कर्मा उम्र 32 वर्ष जाति मुरिया साकिन कमालूर सरंपचपारा थाना बांसी जिला दन्तेवाडा पद – भैरमगढ़ एरिया कमेटी सदस्या (एसीएम) (भैरमगढ़ एरिया कमेटी जनताना सरकार अध्यक्ष). ईनाम 5 लाख रूपये, वर्ष 2005 से सक्रिय.
8. हुंगा मडकम उर्फ मैनू पिता बुधरा मडकम उम्र 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी भीमावरम थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा छग पद – बीजीएन डीविजन अन्तर्गत गुमसर एरिया कमेटी सदस्य (एसीएम) (गुमसर एलओएस कमाण्डर), ईनाम 5 लाख रूपये, वर्ष 2007 से सक्रिय.
9. लक्खे पोडियम उर्फ आषा पिता कोईया पति हिंगा माडवी उर्फ सिद्धांत उम्र 32 वर्ष जाति मुरिया साकिन मुकरम सरपंचपारा थाना कुटरू जिला – बीजापुर छग पद – बीजीएन डीविजन अन्तर्गत कालाहाण्डी एरिया कमेटी सदस्या(एसीएम)। ईनाम 5 लाख रूपये, वर्ष्ज्ञ 2012 से सक्रिय.
10. पारो सिकोका उर्फ शांति पिता सन्नी सिकोका पति हुंगा मड़कम उम्र 30 वर्ष जाति कुई साकिन लेकापदर थाना सिंगपुर जिला – रायगड़ा उड़ीसा, पद – बीजीएन डीविजन अन्तर्गत गुमसर एरिया कमेटी सदस्या (एसीएम). ईनाम – 5 लाख रूपये, वर्ष 2015 से सक्रिय.
11. दुकारू लेकाम उर्फ डोरा पिता बुधरू लेकाम उम्र 35 वर्ष जाति मुरिया साकिन बडेतुंगाली पटेलपारा थाना जांगला जिला बीजापुर छग पद – उदंती एरिया कमेटी सदस्य (एसीएम), ईनाम 5 लाख रूपये, वर्ष 2006 से सक्रिय.
12. जोगी पोडियम पति दुकारू लेकाम उर्फ डोरा उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया साकिन बडेतुंगाली पटेलपारा थाना जांगला जिला बीजापुर छग पद – उदंती एरिया कमेटी सदस्या (एसीएम , उदंती एलओएस सदस्या). ईनाम 5 लाख रूपये, वर्ष सक्रिय.
13. अर्जुन कारम उर्फ राजेश पिता बुधरू कारम उम्र 22 वर्ष जाति मुरिया साकिन एडसमेटा पेरमापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर पद – पश्चिम बस्तर डीविजन अन्तर्गत एसीएम/पीपीसीएम (पश्चिम बस्तर डीविजन इंचार्ज/एसजेडसीएम पापाराव का सुरक्षा गार्ड कमाण्डर), ईनाम – 5 लाख रूपये वर्ष 2014 से सक्रिय.
14. लक्ष्मी सोढी उर्फ सरिना पिता जोगा सोढी पति बबलू माडवी उर्फ जग्गू माडवी उम्र 25 वर्ष जाति मुरिया साकिन अरलमपल्ली कुम्मोमपारा थाना पोलमपल्ली जिला सुकमा छग पद – प्लाटून न. 12 एसीएम/पीपीसीएम (प्लाटून न0 12 डिप्टी कमाण्डर), ईनाम – 5 लाख रूपये, वर्ष 2010 से सक्रिय.
15. सुक्की माडवी उर्फ सनबती पिता सुक्कू ताती पति बबलू माडवी उर्फ जग्गू माडवी उम्र 27 वर्ष जाति मुरिया साकिन मर्रीवाडा थाना गंगालूर जिला बीजापुर छग पद – लाटून न. 12 पार्टी सदस्या (प्लाटून न. 12 डॉक्टर टीम सदस्या), ईनाम – 2 लाख रूपये , वर्ष 2010 से सक्रिय.
16. बसंती हपका उर्फ चिन्नी पिता मासा हपका उम्र 19 वर्ष जाति मुरिया साकिन पदेडा हपकापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर पद – मद्देड एरिया कमेटी पार्टी सदस्या (आवापल्ली एलओएस सदस्या), ईनाम – 1 लाख रूपये, वर्ष 2014 से सक्रिय.
17. गुडडू माडवी उर्फ नरेश पिता हडमा माडवी उम्र 18 वर्ष जाति मुरिया साकिन पोंदुम मेटापारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर पद – पामेड एरिया कमेटी पार्टी सदस्य (पामेड एलओएस सदस्य), ईनाम – 1 लाख रूपये, वर्ष 2012 से सक्रिय.
18. लच्छूराम ओयाम उर्फ गट्टी पिता आयतू ओयाम उम्र 24 वर्ष जाति मुरिया साकिन आदवाडा पुरानापारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर पद – पामेड एरिया कमेटी पार्टी सदस्य(पामेड एलओएस सदस्य), ईनाम – 1 लाख रूपये, वर्ष 2010 से सक्रिय.
19. मासे कारम उर्फ लक्ष्मी तेलम पति अर्जुन कारम उर्फ राजेश उम्र 20 वर्ष जाति मुरिया साकिन मुकरम स्कूलपारा थाना कुटरू जिला बीजापुर पद – नेशनल पार्क एरिया कमेटी पार्टी सदस्या (फरसेगढ़ एलओएस सदस्या), ईनाम – 1 लाख रूपये, वर्ष 2012 से सक्रिय.
20. भीमे ओयाम उर्फ सबिता पिता देवा ओयाम उर्फ तोका उम्र 21 वर्ष जाति मुरिया साकिन गोटपल्ली स्कूलपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर पद – गढचिरोली डीविजन अन्तर्गत पार्टी सदस्या (डीविजन सप्लाई टीम सदस्या), ईनाम – 1 लाख रूपये , वर्ष 2022 से सक्रिय.
21. दशरी पोटाम पिता सोनू पोटाम उम्र 25 वर्ष जाति मुरिया साकिन पुसनार वड्डेपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर पद – पश्चिम बस्तर डीविजन अन्तर्गत पार्टी सदस्या (सप्लाई टीम सदस्या), ईनाम – 1 लाख रूपये, वर्ष 2015 से सक्रिय.
22. सुखराम पोयाम उर्फ दब्बल पिता आयतू पोयाम उम्र 40 वर्ष जाति मुरिया साकिन बोडगा कारमूलपारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर छग पद – बोडगा आरपीसी जीपीसी सचिव (जनताना सरकार अध्यक्ष) ईनाम – 1 लाख रूपये, वर्ष 2004 से सक्रिय.
23. मंगू हेमला उर्फ मुतो पिता लखमू हेमला उम्र 42 वर्ष जाति मुरिया साकिन सावनार पटेलपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर पद – सावनार, कोरचोली आरपीसी मिलिशिया कंपनी सदस्य (प्लाटून बी सेक्शन डिप्टी कमाण्डर), ईनाम – 1 लाख रूपये , वर्ष 2011 से सक्रिय.
24. सुकलू डोडी उर्फ नंदा पिता बोरगा डोडी उम्र 38 वर्ष जाति मुरिया साकिन गोटपल्ली पटेलपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर पद – मण्डीमरका आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य (बी सेक्शन डिप्टी कमाण्डर ), वर्ष 2003 से सक्रिय.
25. भीमा ताती उर्फ मुन्ना उर्फ कोसुम पिता केसा ताती उम्र 38 वर्ष जाति मुरिया साकिन कोरसागुडा बडेपारा थाना बासागुडा जिला बीजापुर पद – कोरसागुडा आरपीसी जनताना सरकार उपाध्यक्ष, वर्ष 2001 से सक्रिय.