जगदलपुर (डेस्क) – जिले के दरभा विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने आज शनिवार को संकुल केंद्र नेगानार, चितापुर और छोटे कड़मा के लगभग एक दर्जन स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

दरभा विकासखंड शिक्षा अधिकारी जगदीश पात्र ने विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया. निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने छात्रों की शैक्षिक गुणवत्ता की जांच करते हुए छात्रों से कई सवाल पूछते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया. उन्होंने मासिक परीक्षा का अवलोकन करते हुए स्कूलों में साफ – सफाई, मध्यान्ह भोजन योजना के अलावा भोजन सामग्री की भी जांच की. उन्होंने शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने पर लगातार फोकस करने का निर्देश दिया. खंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों के कक्षाओं में पहुंचकर छात्र – छात्राओं का उत्साह बढ़ाया. उन्होंने स्कूलों में शैक्षिक कैलेंडर, कक्षावार लर्निंग आउटकम, विद्यार्थी सूचकांक, कमरों में बच्चों की बैठक व्यवस्था, शिक्षक डायरी, मुस्कान पुस्ताकलय, किचन गार्डन सहित अन्य अभिलेखों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने एफएलएन की मूलभूत दक्षताओं के विकास के लिए प्रकाश डालते हुए छात्रों के स्तर में सुधार लाने को कहा. निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रों और शिक्षकों की उपस्थिति भी देखी. वहीं उन्होंने शिक्षकों से स्कूलों में अनुपस्थित छात्रों के पालकों से सम्पर्क करने को कहा. इसके अलावा उन्होंने यू – डाइस, नवोदय विद्यालय, उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम और एमडीएम दैनिक उपस्थिति पर समीक्षा की. निरीक्षण के दौरान उनके साथ नेगानार और चितापुर सीएससी भी मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *