जगदलपुर (डेस्क) – बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में आज गुरुवार को सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है. यहां 17 लाख रुपए के 5 ईनामी माओवादियों समेत 15 माओवादियों ने सुरक्षाबलों के सामने अपने हथियार डाल दिये है. जिसके बाद माओवादी संगठन को एक बार फिर से तगड़ा झटका लगा है.
छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा चलाये जा रहे लोन वर्राटू और पूना मारगेम अभियान से प्रभावित होकर और माओवादियों के खोखली विचारधारा और जनविरोधी नीतियों से तंग आकर आज 15 माओवादियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों में 1 माओवादी दम्पति भी शामिल है.
सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों में माओवादी संगठन में डीव्हीसीएम, पूर्वी बस्तर डिवीज़न सप्लाई टीम कमांडर और 8 लाख रुपए ईनामी बुधराम उर्फ लालू कुहराम (40), 5 लाख रुपए ईनामी कमली उर्फ मोती पोटावी (38), 2 लाख रुपए ईनामी पोज्ज़ा मड़काम (37), 1 लाख रुपए ईनामी आयते उर्फ संगीता सोड़ी (25), 1 लाख रुपए ईनामी पाण्डे माड़वी (32), बामन पोड़ियामी (23), छन्नू राम मंडावी (50), मंगलू राम मंडावी (50), शिवराम वेको (24), मुरू राम कोर्राम (29), पिल्लू मंडावी (34), सुकलु उर्फ सामनाथ अलामी (26), बोमड़ा माड़वी (21), बामन ओयाम (29) और सन्नी उर्फ रीना ओयाम (39) शामिल है.