सुकमा। बचपन का प्यार गाना गाकर सोशल मीडिया में धूम मचाने वाले सहदेव दिरदो सड़क हादसे में
घायल हुए हैं। जिन्हें सुकमा के जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए जगदलपुर रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार आज शाम सहदेव दिरदो मोटरसाइकिल में सवार होकर अपने दोस्तों के साथ सुकमा के शबरी नदी क्षेत्र में घूमने निकला था। इसी दौरान मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गया जिसकी वजह से मोटरसाइकिल में सवार सहदेव दिरदो घायल हो गया।इस सड़क हादसे में सहदेव दिरदो के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। हादसे के बाद सहदेव को आसपास के लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया। इधर हादसे की सूचना मिलते ही जिले के कलेक्टर व एसपी भी मौके पर पहुंचे। और मौके पर पहुंच कर सहदेव की गंभीर स्थिति को देखते हुए जगदलपुर के न्यूरोलॉजिस्ट से मोबाइल फोन के माध्यम से बातचीत कर बेहतर उपचार के लिए जगदलपुर के डिमरापाल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। फ़िलहाल सहदेव की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।