हेमंत सेठिया, जगदलपुर। कोडेनार थाना क्षेत्र के रायकोट में आज सुबह धान की बोरियों से भरी ट्रक पलट गई है। इस सड़क हादसे में ट्रक के परखच्चे उड़ गए हैं। साथ ही इस सड़क हादसे के बाद नेशनल हाईवे के किनारे धान की बोरियां बिखरी पड़ी है।
मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर जिले से धान लोडिंग कर ट्रक जगदलपुर के लिए निकला था और इसी बीच रायकोट में वाहन चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया जिसकी वजह से ट्रक नेशनल हाईवे से लगे पेड़ से टकराते हुए रायकोट के निजी दुकान में जा घुसा और पलट गया। हादसे के बाद की तस्वीरें देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि ट्रक काफी रफ्तार में था जिसकी वजह से उसके परखच्चे उड़ गए हैं। हालांकि इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं मिली है।
इधर इस सड़क हादसे की सूचना मिलते ही कोड़ेनार पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच पड़ताल कर रही है।