चेतन कापेवार, बीजापुर। दो दिन से माओवादियों की गिरफ्त में सब इंजीनियर अजय रोशन लकड़ा की रिहाई को लेकर उनकी पत्नी अर्पिता ने नक्सलियों से गुहार लगाई है। अर्पिता अपने पति को वापस लाने आज जंगल मे दाखिल हुई है। उनके साथ कुछ स्थानीय मीडिया कर्मी भी है। गाँव वालों के माध्यम से अर्पिता लगातार नक्सलियों से उनके पति को रिहा करने की अपील कर रही है।
दरअसल गुरुवार दोपहर मनकेली गोरना गाँव से PMGSY की सड़क निरीक्षण पर निकले विभाग के सब इंजीनियर अजय रोशन लकड़ा और प्यून लक्ष्मण परतागिरी को नक्सलियों ने अगवा कर लिया था, कल रात नक्सलियों ने प्यून लक्ष्मण को रिहा कर दिया , लेकिन सब इंजीनियर अब भी नक्सलियों के कब्जे में है। आज सुबह तक भी नक्सलियो द्वारा सब इंजीनियर अजय रोशन को रिहा नही करने के चलते सब इंजीनियर की धर्मपत्नी अर्पिता रोशन अपने पति को नक्सलियो के चंगुल से रिहा करवाने स्थानीय मीडिया कर्मियों के साथ मानकेलि गोरना के लिए रवाना हुई है। अर्पिता ने मनकेली गोरना इलाके में ना जाने से पहले मीडिया के माध्यम से नक्सलियों से अपील की है कि नक्सली उनके पति को निशर्त रिहा करें और उन्हें किसी तरह का नुकसान ना पहुंचाएं।