जगदलपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा बीते 9 नवम्बर को गृह विभाग की समीक्षा बैठक में शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के चौक चौराहों में शाम को पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति होने का निर्देश जारी किया गया है। निर्देश जारी होते ही बस्तर पुलिस द्वारा अपराध पर नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था को चुस्त- दुरुस्त बनाए रखने के लिए जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा जिले के चप्पे चप्पे पर पैदल पेट्रोलिंग कर बस्तर जिले के गतिविधियों पर निगाह रखी जा रही है। बस्तर पुलिस के अधिकारी भी जगदलपुर शहर के अलावा बस्तर के ग्रामीण प्रमुख मार्गों और चौक चौराहों में पहुंचकर वहां से गुजरने वाले वाहनों और संदिग्ध लोगों की चेकिंग करना शुरू कर दिया है।

सीएम के निर्देश का पालन करते हुए केशलूर SDOP ऐश्वर्य चंद्राकर व परपा थाना प्रभारी बी आर नाग अपनी टीम के साथ थाना क्षेत्र के केशलूर, तोकापाल के अलावा अन्य संवेदनशील स्थानों पर चेकिंग व सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करते हुए दिखाई दिए। इसके साथ ही उन्होंने केशलूर के होटलों और लॉज में रुकने वालों की भी जानकारी ली। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के संवेदनशील जगहों पर सघन चेकिंग करते हुए गुंडा और निगरानीशुदा बदमाशों की गतिविधियों पर भी बस्तर पुलिस लगातार नजर बनाए हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *