जगदलपुर (डेस्क) – एंटी नक्सल ऑपेरशन में आज बुधवार को सुरक्षाबल को ऐतिहासिक सफलता मिली है. सुरक्षाबल के जवानों ने इस ऑपेरशन के दौरान 27 माओवादियों समेत माओवादी संघठन के जनरल सेक्रेटरी और डेढ़ करोड़ रुपए के ईनामी 1 माओवादी नेता को मार गिराया है.
ज्ञात हो कि आज सुरक्षाबल को बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले और बीजापुर जिले के सरहदी क्षेत्र के ओरछा के अबूझमाड़ इलाके में माओवादी संगठन के बड़े लीडरों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद नारायणपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले से डीआरजी की एक संयुक्त टीम अबूझमाड़ इलाके में सर्चिंग के लिए निकली हुई थी. सर्चिंग के दौरान ही जवानों का माओवादियों के साथ आमना सामना हो गया. जिसके बाद माओवादियों ने जवानों को देखते ही उन पर अंधाधुंध गोलियां बरसाना शुरू कर दिया. हमला होते देख जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए आत्मरक्षा में जवाबी कार्यवाही की. दोनों ओर से लंबे समय तक गोलियां चलती रही. इसी मुठभेड़ में जवानों ने 27 माओवादियों को मार गिराया. जवानों को भारी पड़ता देख बाकी माओवादी वहां से फरार हो गए. इसके बाद जवानों ने घटनास्थल में सर्च ऑपरेशन चलाया. जिसमें जवानों ने घटनास्थल से मारे गए 27 माओवादियों के शवों को बरामद किया. मारे गए माओवादियों में डेढ़ करोड़ रुपए का 1 ईनामी माओवादी नम्बाला केशव राव उर्फ बसवराजू उर्फ बीआर दादा उर्फ गगन्ना भी शामिल है. जिसकी उम्र लगभग 70 वर्ष बताई गई है. मारा गया माओवादी नम्बाला केशव राव माओवादी संगठन के महासचिव के पद में पदस्थ था. वह माओवादी संगठन के केंद्रीय सैन्य आयोग का प्रमुख, पोलित ब्यूरो सदस्य और केंद्रीय समिति का सदस्य भी था. इसके साथ जवानों ने घटनास्थल से माओवादियों का एके 47, एसएलआर, इंसास, कार्बाइन समेत भारी मात्रा में अन्य हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया है. वहीं इस घटना में डीआरजी का एक जवान शहीद हो गया है, और कुछ जवान घायल हुए है. घायल जवानों तत्काल मेडिकल हेल्प मिलने की वजह से सभी की स्थिति खतरें से बाहर बताई गई है.
नारायणपुर में लांच किए गए इस ऑपेरशन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जवानों के साहस और बहादुरी की सराहना की है.