जगदलपुर (डेस्क) – जिले के बस्तर ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुंडगुड़ा के प्राथमिक शाला खैरगुड़ा में आज सोमवार को प्रतिभा सम्मान समारोह सह वार्षिकोत्सव समारोह एवं न्यौता भोज कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शकुंतला कश्यप ने अपने संबोधन में प्राथमिक शाला खैरगुड़ा के शिक्षकों और बच्चों को नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह सफलता शिक्षकों और बच्चों की कड़ी मेहनत का परिणाम है.

श्रीमती कश्यप ने आगे कहा कि शिक्षकों और बच्चों को इसी तरह मेहनत और लगन से काम करते रहना चाहिए और अधिक से अधिक बच्चों का चयन कराने का प्रयास करना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन सभी स्कूलों में होने चाहिए ताकि बच्चों को प्रोत्साहन और प्रेरणा मिल सके. श्रीमती कश्यप ने शिक्षकों, बच्चों और उनके पालकों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

वहीं इस कार्यक्रम में शामिल विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती देवांगन ने प्राथमिक शाला खैरगुड़ा के शिक्षकों और बच्चों को नवोदय विद्यालय में चयन होने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि इस संस्था के बच्चे, शिक्षक और पालकगण सभी जागरूक हैं और इसी का परिणाम है कि बच्चे नवोदय विद्यालय और एकलव्य जैसे प्रतिष्ठित विद्यालयों में चयनित होकर प्रवेश ले रहे हैं. श्रीमती देवांगन ने आगे कहा कि आगामी सत्र में अधिक से अधिक बच्चों का चयन हो, इसके लिए प्रयास किए जाने चाहिए. उन्होंने प्राथमिक शाला खैरगुड़ा में शाला संग्रहालय की भी प्रशंसा की, जहां विलुप्त होती पारंपरिक वस्तुओं और संस्कृति को संजोया गया है. यह प्रयास न केवल बच्चों को अपनी संस्कृति के बारे में जानने का अवसर प्रदान करता है, बल्कि उन्हें अपनी जड़ों से जुड़ने में भी मदद करता है.

इस अवसर पर सरपंच ईस्पर मंडावी ने प्राथमिक शाला खैरगुड़ा के शिक्षकों और बच्चों की कड़ी मेहनत की प्रशंसा की, जिससे हर साल उत्कृष्ट प्रदर्शन कर नवोदय विद्यालय और एकलव्य जैसे प्रतिष्ठित विद्यालयों में चयनित होकर प्रवेश ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे शिक्षक न केवल ग्राम पंचायत का, बल्कि जिले का भी नाम रोशन कर रहे हैं. सरपंच ने ग्राम पंचायत कुंडगुड़ा की ओर से शिक्षकों को सम्मानित करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि आगामी शैक्षणिक सत्र में अधिक से अधिक बच्चों का चयन कराने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए. उन्होंने खैरगुड़ा के युवाओं को भी बधाई दी, जो स्कूल प्रबंधन में सहयोग कर रहे हैं और स्कूल में ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन में मदद कर रहे हैं. इसके साथ ही सीएसी कृष्णा सिंह ठाकुर ने सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, शिक्षकों, छात्रों और ग्रामीण जनों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम न केवल छात्रों की प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर था, बल्कि समुदाय की एकता और सहयोग का भी प्रतीक था. कृष्णा सिंह ठाकुर ने कार्यक्रम के समापन की घोषणा करते हुए सभी को धन्यवाद दिया और आशा व्यक्त की कि इस प्रकार के आयोजन भविष्य में भी होते रहेंगे, जो छात्रों के विकास और समुदाय के सहयोग को बढ़ावा देते रहेंगे. कार्यक्रम में नवोदय विद्यालय में चयनित बच्चों को सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई.

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शकुंतला कश्यप, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप, मंडल अध्यक्ष सुखदेव मंडावी, सरपंच ईस्पर मंडावी, उपसरपंच सामबती ठाकुर, जनपद सदस्य समली कश्यप, विकास खंड शिक्षा अधिकारी भारती देवांगन, एबीईओ सुशील तिवारी, बीआरसी अजम्बर कोर्राम, सीएसी कृष्णा सिंह ठाकुर, प्रधान अध्यापक छन्नू राम मंडावी, इन्दुमति विरेन्द्र देवांगन, रामनिवास देहारी, राजेन्द्र सिंह, संजय ठाकुर, नरेश ठाकुर, मनोज कुमार, बलदेव ठाकुर, उर्देशवर ठाकुर, रामचरण बघेल, एएल‌एफ मदन कश्यप, नरेंद्र ठाकुर, केशव ठाकुर, जंयती ठाकुर, कुसुमलता बालमती, उर्मिला सुदनी, जगरू कश्यप, भूमिता पारो, त्रिनाथ गिरी, गोमती मोहनबती, भूषण बघेल, फिजेश्वरी, जोगेश, अपाल, सोनसाय पुनुराम, कमलेश मौर्य, लखन, खिरेन्द, बोगलू, लखेश्वर ठाकुर एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *