जगदलपुर (डेस्क) – ग्राम पंचायत मिचनार मगर पखना स्थित प्राचीन शिव मंदिर में आज सोमवार को चित्रकोट विधायक विनायक गोयल ने पूजा – अर्चना कर क्षेत्र की सुख – समृद्धि, शांति एवं जनकल्याण की कामना की. धार्मिक वातावरण में सम्पन्न इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही.
इस अवसर पर राजस्थान से पधारे पूज्य आचार्य विनायक शर्मा का विधायक ने साल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया. धर्मसभा कार्यक्रम में उपस्थित रहकर उन्होंने आचार्य के अमृतमयी प्रवचनों को श्रवण किया और कहा कि ऐसे आध्यात्मिक आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा और सद्भावना का संचार होता है. इस अवसर पर विधायक ने यह भी कहा कि क्षेत्र में धार्मिक स्थलों के संरक्षण और विकास के लिए वे सतत प्रयासरत हैं, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ भी हमारी सांस्कृतिक विरासत से जुड़ी रह सकें.