जगदलपुर (डेस्क) – छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में नक्सल ऑपरेशन के दौरान जवानों की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें वे नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्लांट बम को बड़ी सावधानी से बरामद कर रहे हैं. वायरल वीडियो में जवान बियर की बोतल में प्लांट किए गए बम को जमीन के अंदर से खोदकर निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं. जवानों ने बड़ी सावधानी से बम को नष्ट किया और बम के लिए बिछाई गई सप्लाई वायर को भी बरामद किया. यह वीडियो कर्रेगुट्टा, दुर्गम राज गुट्टा में बीते एक सप्ताह से जारी ऑपरेशन के दौरान का बताया जा रहा है.
इस वीडियो में जवानों की सावधानी और बहादुरी साफ तौर पर देखी जा सकती है. जवानों ने अपनी जान जोखिम में डालकर नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्लांट बम को बरामद किया और उसे नष्ट किया. बीजापुर जिले में बीते 6 दिनों से नक्सल ऑपरेशन जारी है, इस ऑपेरशन का आज 7 वां दिन है. जिसमें जवानों ने बड़ी सफलता हासिल की है. जवानों ने नक्सलियों के कई ठिकानों को ध्वस्त किया है और भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए हैं. हालांकि, इस वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यह वीडियो नक्सल ऑपरेशन के दौरान जवानों की बहादुरी और सावधानी को दर्शाता है.