जगदलपुर (डेस्क) – प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर में सर्व ब्राह्मण समाज और सर्व हिन्दू समाज के द्वारा भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव भव्य रूप से मनाया जाएगा. भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. उक्त जानकारी सर्व ब्राह्मण समाज के सदस्यों ने आयोजित पत्रवार्ता में दी है.
सर्व ब्राह्मण समाज के सदस्य रंजीत पांडेय ने बताया की हर साल की तरह इस साल भी भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव शहर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि आगामी 30 अप्रैल को सुबह 9 बजे शहर के अनुपमा चौक में भगवान परशुराम जी की पूजा अर्चना की जाएगी. वहीं शाम 4 बजे मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा करने के बाद एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. यह शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गों संजय बाजार, चांदनी चौक, स्टेट बैंक चौक से मेन रोड, गोल बाजार से होते हुए वापस सिरहासार पहुंचेगी. इस दौरान समाज के लोगों के द्वारा शोभायात्रा में पुष्प वर्षा भी की जाएगी. उन्होंने बताया कि जो वरिष्ठ जन शोभायात्रा में चलने में असमर्थ है, वह सिरहासार में बैठकर भजन कीर्तन कर सकेंगे. वहीं शोभायात्रा की समाप्ति के बाद सिरहासार में भगवान परशुराम जी की महाआरती की जाएगी. भगवान परशुराम जी की महाआरती के पश्चात वहीं नजदीक में स्थित मावली माता मंदिर में श्रदालुओं को प्रसाद वितरण किया जाएगा. पत्रवार्ता के दौरान उपस्थित समाज की महिला सदस्य ने बताया कि भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर सभी श्रद्धालु पीले रंग के वस्त्र पहनकर आएंगे. वहीं सर्व ब्राह्मण समाज के संभागीय अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि समाज के द्वारा बीते कई वर्षों से अनुपमा चौक का नाम भगवान परशुराम जी के नाम पर रखने की मांग की जा रही है. इसलिए भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव के अवसर पर अनुपमा चौक में पूजा अर्चना करने के बाद समाज के सदस्यों के द्वारा प्रशासन से अनुपमा चौक का नाम बदलकर भगवान परशुराम जी के नाम करने का आग्रह किया जाएगा. पत्रवार्ता के दौरान सर्व ब्राह्मण समाज के संभागीय अध्यक्ष संजीव शर्मा, रंजीत पांडेय समेत समाज के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे.