जगदलपुर (डेस्क) – शहर के स्वामी विवेकानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में आज सोमवार को वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा के साथ ही समर कैम्प का समापन किया गया. इस मौके पर विद्यार्थियों के वार्षिक परीक्षा परिणाम उनके अभिभावकों को बताया गया. मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल मौजूद रहे. उनके द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया.

अंग्रेजी माध्यम में अध्ययनरत कक्षा पहली से चित्रांश सेठिया 99.6%, ऋचा मंडल 99.4%, समृद्धि मौर्य 99%, कक्षा दूसरी से श्रव्या देवांगन 98.2%, देवराज शर्मा 97.7%, लक्ष्य धर 94.3%, कक्षा तीसरी से वंश कुमार साहू 98.5%, सौम्या मिश्रा 93.1%, हर्षित पाठक 89.7%, कक्षा चौथी से मिहिका टेनेटी एवं शरून श्रेष्ठ संयुक्त रूप से 96.7%, पी. भूमिजा राव 94%, जय सोनी 93.7%, कक्षा छठवी से अनुश्री मिश्रा 91.8%, प्रयास नायक 86%, कृतिका शर्मा 82.2%, कक्षा सातवीं से वंशिका श्रीवास्तव 96.5%, अनुती टेनेटी 93.2%, धैर्य नंदनवार 85.8%, कक्षा नवमी (अ) से मुस्कान देवांगन 93.3%, मयंक बेलसरिया 90%, रायना फातिमा एवं आस्था यादव संयुक्त रूप से 90%, कक्षा नवमी (ब) से दिशा साहू 90.5%, हर्षिता यादव 89.6%, अमित सिन्हा 84.6%, कक्षा 11वीं गणित से के.अंकिता राव 89%, आदित्य शर्मा 82.8%, हेमिका कश्यप 80.4%, कक्षा 11वीं जीव विज्ञान से साईं सुमन सामंत 87.8%, तेजश भोल 81.6%, दीपिका बघेल 81.2%, कक्षा 11वीं वाणिज्य से संपूर्णा दत्ता 85.2%, महेश्वरी यादव 84% और दिशा सरवैया 78.8% प्राप्त किया. हिंदी माध्यम में अध्ययनरत कक्षा पहली से रौनक शर्मा 95.1%, रजीब दास एवं पूर्वी कश्यप 88.6%, निहारिका ठाकुर 84.4%, कक्षा दूसरी से प्रिया मांझी 91% , देवेश जाटव 87.2%, वर्षा साहू 82.3%, कक्षा तीसरी से लाल बाबू शर्मा 85%, आफिया 81.8%, वर्षा साहू 80.3%, कक्षा चौथी से धनराज पांडे 89.1%, लोकेश कुमार शर्मा 80.1%, खुशी बेगम 62.3%, कक्षा छठवीं से श्रेया शर्मा 81.2%, प्रीतम पांडे 77.3%, कशिश नाग 73.4%, कक्षा सातवीं से अंजली कुजूर 75%, चैतन्य कुमार 70.4%, कक्षा नवमी से जयंती नाग 70%, झलक नाग 76.5, रिदम नाग 75.1%, कक्षा 11वीं से खुशी बिस्वास एवं वितिका शाह 87.8%, पलक टेलम 70.4%, रोशनी नाग 70% प्राप्त किया. समर कैम्प में सीखी गई विभिन्न विधाओं का बच्चों ने प्रदर्शन किया. वहीं शिक्षकों को भी उनके कार्य के लिए सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता सुचित्रा सामंत सिंह एवं स्थानीय परीक्षा प्रभारी व्याख्याता मिली साव द्वारा किया गया. इस मौके पर संस्था की प्राचार्य श्रीमती मनीषा खत्री ने सभी विद्यार्थियों को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त करने पर बधाइयां दी और आगामी सत्र के लिए शुभकामनाएं दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *