जगदलपुर (डेस्क) – शहर के अविनाश इंटरनेशनल होटल में बीते कल शनिवार की शाम को जेसीआई जगदलपुर सिटी द्वारा 2025 की नवीन कार्यकारिणी का भव्य शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह में प्रतीक चिखलीकर ने अध्यक्ष और गौरव डोडिया ने सचिव के रूप में शपथ ग्रहण किया. इसके साथ ही 2025 की नई कार्यकारिणी ने भी पदभार ग्रहण किया.

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर संजय पांडेय और सीएसपी आकाश श्री श्रीमाल (प्रशिक्षु आईपीएस) शामिल हुए. दोनों अतिथियों ने जेसीआई जगदलपुर सिटी के नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही इस समारोह के दौरान महापौर संजय पांडेय ने शहर को स्वच्छ रखने और सीएसपी आकाश श्री श्रीमाल ने सायबर क्राइम पर जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया. इस भव्य समारोह में जेसीआई जगदलपुर सिटी के नए चेप्टर इंचार्ज के रूप में पीयूष हेलिवाल, मार्गदर्शक व सलाहकार अनिल राव मद्दी, कोषाध्यक्ष अपुल जैन, उपाध्यक्ष (ग्रोथ) नितिन खत्री, उपाध्यक्ष (स्वास्थ्य और फिटनेस) डॉ. नरेंद्र लाहोटी, उपाध्यक्ष (प्रशिक्षण और व्यापार) दिलीप शुक्ला, ग्रेस्टर राघव हेमानी तथा जनसंपर्क अधिकारी के रूप में नितेश सिंह चौहान ने शपथ ग्रहण कर अपनी नई जिम्मेदारी संभाली.

इस कार्यक्रम के दौरान ही जेसीआई जगदलपुर ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पेज लांच किया. कार्यक्रम के स्थापना अधिकारी नीलेश चंद और निदेशक नितिन खत्री रहे. वहीं इस समारोह में शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी श्याम सोमानी, भंवर बोथरा, श्रीपाल जैन, हनुमंत राव, विवेक सोनी, जयंत नायडू, चंद्रेश चांडक समेत शहर के अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *