जगदलपुर। बस्तर में लगातार हो रहे मसीह समाज के ऊपर हमले व मसीह सदस्यों की मृत्यु के बाद शव को दफनाने में ग्रामीणों द्वारा बाधा उत्त्पन्न करने के मामले से परेशान होकर आज अंतर कलीसियाई युवा संगठन ने ग्राम पंचायतों में मसीह कब्रिस्तान बनाने की मांग बस्तर कलेक्टर रजत बंसल से की है।
जानकारी देते हुए संगठन के सदस्य जेवियर जॉन ने बताया कि बस्तर में जब ग्रामीण क्षेत्रों के मसीह सदस्यों की मृत्यु होती है। तब मृतक के शव को दफ़नाने नहीं दिया जाता है।ग्रामीणों द्वारा लगातार बाधा उत्त्पन्न किया जाता है। जिसकी वजह से मृतक के शव को 1-2 दिनों तक ऐसे ही रखना पढ़ता है। यह वाक्या बीते दिनों बस्तर के बास्तानार क्षेत्र में देखने को भी मिली थी। और अधिकारियों की समझाईस के बाद शव को दफनाने दिया गया था। जिसको देखते हुए संगठन ने हर ग्राम पंचायतों में जहाँ मसीह समुदाय के लोग निवासरत हैं वहां कब्रिस्तान हेतु भूमि आबंटित करने की मांग की है।