जगदलपुर (डेस्क) – ऑल इंडिया पुलिस टेबल टेनिस चैंपियनशिप में 241 बस्तरिया बटालियन सीआरपीएफ सेड़वा कैम्प में पदस्थ सहायक कमांडेंट ने गोल्ड मेडल जीता है. गोल्ड मेडल जीतने के बाद सहायक कमांडेंट के उच्च अधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है.

बता दें कि, केरल के कोच्चि में 11 अप्रैल से 15 अप्रैल तक ऑल इंडिया पुलिस टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इस चैंपियनशिप में देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की पुलिस और ऑल पैरा मिलिट्री फ़ोर्स के लगभग 1 हजार जवानों के साथ 42 टीमों ने हिस्सा लिया था. जिसमें 241 बस्तरिया बटालियन का प्रतिनिधित्व करते हुए सहायक कमांडेंट नीरज पंवार ने अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. सहायक कमांडेंट नीरज पंवार ने इस चैंपियनशिप में 1 गोल्ड मेडल, सिंगल व डबल में 2 सिल्वर और मिक्स्ड में 1 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. इस मौके पर 241 बस्तरिया बटालियन सीआरपीएफ सेड़वा कैम्प के अधिकारियों ने नीरज पंवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बहादुर वीर जवान ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कार्यरत रहते हुए भी खेल के मैदान में भी बाजी मारी है. उनके ऐसे जज्बे और हौसले को सलाम है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *