जगदलपुर (डेस्क) – नगर सेना के अधीन बस्तर संभाग में 705 महिला नगर सैनिकों (छात्रावास ड्यूटी) के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु वर्ष – 2024 में शारीरिक मापजोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा जगदलपुर में आयोजित की गई थी, जिसमें पात्र अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिये चयनित किया गया है. चयनित सभी अभ्यार्थियों की सूची विभागीय वेेबसाईट https:firenoc.cg.gov.in पर उपलब्ध है. चयनित सभी अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र के लिए छत्तीसगढ़ व्यापमं की वेबसाईट https:\\vyapamcg.cgstate.gov.in के लिंक में जाकर पंजीयन करना अनिवार्य होगा. विभाग द्वारा आबंटित एप्लीकेशन आईडी एवं जन्मतिथि डालकर अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ व्यापमं की वेबसाईट पर लिखित परीक्षा हेतु आवेदन करेंगें. व्यापमं द्वारा पंजीयन नम्बर पर ही लिखित परीक्षा हेतु अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा. जिन पात्र अभ्यर्थियों द्वारा छत्तीसगढ़ व्यापमं की वेबसाईट में जाकर पंजीयन एवं आवेदन सबमिट नहीं किया जाएगा ऐसे अभ्यर्थी लिखित परीक्षा से वंचित होंगे, इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी अभ्यर्थी की स्वयं की होगी तथा इस संबंध में कोई पत्राचार स्वीकार नहीं किया जाएगा. अभ्यर्थी द्वारा होमगार्ड विभाग के वेबसाइट पर पूर्व में जमा किए गए ऑनलाइन आवेदन पत्र में किसी भी तरह का सुधार या संशोधन किए जाने की अनुमति नहीं होगी. व्यापमं की वेबसाइट पर आवेदन पत्र को सफलतापूर्वक सबमिट करना अनिवार्य है. लिखित परीक्षा के लिए व्यापम की वेबसाइट पर पंजीयन उपरांत ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि 30 मई 2025 को शाम 5 बजे तक निर्धारित है. लिखित परीक्षा की संभावित तिथि 22 जून 2025 है और प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि 13 जून 2025 होगी तथा इस परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र जगदलपुर होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *