जगदलपुर (डेस्क) – नक्सल विरोधी अभियान पर निकले सुरक्षाबल के जवानों को बीते कल मंगलवार की शाम बड़ी कामयाबी मिली है. इस अभियान के दौरान जवानों ने दो खूंखार माओवादियों को मार गिराया है. इसके साथ ही जवानों ने घटनास्थल से माओवादियों के हथियार समेत अन्य सामान भी बरामद किया है.
मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबल को बस्तर संभाग के कोंडागांव और नारायणपुर जिले के बॉर्डर इलाके के किलम और बरगुम के जंगल में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद कोंडागांव डीआरजी और बस्तर फाइटर्स की एक जॉइंट टीम को मौके पर सर्चिंग के लिए रवाना किया गया. किलम और बरगुम के जंगल में पहुंचते ही पहले से घात लगाए बैठे माओवादियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया. हमला होते देख जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्यवाही. दोनों ओर से गोलियां चलती रही. इसी बीच जवानों ने दो माओवादियों को मार गिराया. जवानों को भारी पड़ता देख माओवादी मौके से फरार हो गए. इसके बाद जवानों ने घटनास्थल में सर्च ऑपरेशन चलाया. जिसमें जवानों ने मौके पर से दो माओवादियों के शव को बरामद किया है. जिनकी शिनाख्ती माओवादियों के पूर्वी बस्तर का खूंखार माओवादी कमांडर डिवीसीएम हलदर और एसीएम रामे के रूप में हुई है. बताया गया कि मारे गए माओवादियों पर 8 और 5 लाख रुपए का ईनाम घोषित था.
इसके साथ ही जवानों ने मौके पर से 1 एके 47 रायफल, विस्फोटक, माओवादियों का सामान और अन्य हथियार भी बरामद किया है. फिलहाल जवानों के द्वारा अभी भी घटनास्थल के इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.