जगदलपुर (डेस्क) – जिले के दरभा ब्लॉक के छिंदबहार के हायर सेकंडरी स्कूल में बीते कल सोमवार को एनएसएस इकाई के द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई. जिसका शुभारंभ बाबा साहेब के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित और दीप प्रज्वलित कर किया गया.
इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य बुधराम कश्यप ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहेब विषम परिस्थितियों में भी हार नही मानते थे. उनके द्वारा देश के लिए लिखे गए संविधान में प्रत्येक नागरिक को स्वतंत्रता और समानता के साथ महत्वपूर्ण अधिकार मिले है. उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी लोगों को बाबा साहेब के आदर्शों को जानने के लिए उनकी जीवनी का नियमित अध्ययन करना चाहिए. उन्होंने बच्चों से कहा कि आप लोगों को अवसर मिला है तो नियमित स्कूल आएं और विद्या ग्रहण करें. वहीं स्कूल के व्याख्याता मनोहर सिंह बरनाला ने बाबा साहेब के जीवन संघर्ष से अवगत कराते हुए बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया. इसके साथ ही वहां मौजूद एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रमोद कुमार मरावी द्वारा बच्चों को बाबा साहेब का उदाहरण देते हुए शिक्षा के महत्व के बारे में बताया. अंत में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर अपने सर्वश्रेष्ठ विचार रखने के लिए देवनाथ मौर्य, विकास मौर्य, आशीष बघेल, पार्वती चिंगपांजी, यशोदा, अंकिता और मुकेश को पुरस्कृत किया गया. इस दौरान पीटीआई नोहर सिंह सलाम तथा छात्र – छात्राएं भी उपस्थित थे.