जगदलपुर (डेस्क) – नक्सलियों के खिलाफ मुहिम पर निकले सुरक्षाबल के जवानों ने आज शुक्रवार की सुबह उनको नुकसान पहुंचाने की नीयत से नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए 45 किलो वजनी एक आईईडी बम को बरामद किया है. आवश्यक कार्यवाही करने के बाद जवानों ने उक्त आईईडी बम को मौके पर ही नष्ट कर दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सीआरपीएफ 222 बटालियन की एक टीम आज सुबह पालनार कैम्प से चेरपाल और पालनार मार्ग में एरिया डोमिनेशन पर निकली थी. इसी दौरान सीआरपीएफ 222 बटालियन की टीम में शामिल बीडीएस की टीम को वहां से नक्सलियों के द्वारा सुरक्षाबल को नुकसान पहुंचाने के लिए 45 किलो वजनी प्लांट किया गया एक आईईडी बम मिला. जिसके बाद बीडीएस की टीम ने पूरी सतर्कता और सूझबूझ के साथ नक्सलियों के आईईडी बम को मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया है. जवानों की सतर्कता की वजह से एक बड़ा हादसा होने से पहले ही टल गया है.
अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर नक्सली अपने नापाक मंसूबों में कामयाब हो जाते तो सुरक्षाबल को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता था.