जगदलपुर (डेस्क) – पुरानी गाड़ियों को खरीदने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले एक ठग को पुलिस ने आज मंगलवार को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने पकड़े गए ठग के पास से 4 गाड़ियां भी बरामद की है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को प्रार्थी नागार्जुन निवासी बीजापुर से शिकायत मिली थी कि जगदलपुर के पंडरीपानी में स्थित एक साहू फाइनेंस नामक कंपनी के संचालक अमित कुमार साहू को उसने अपनी स्विफ्ट कार सीजी 20 जे 9925 को बेचने के लिए दिया था. लेकिन अमित साहू ने उसके साथ धोखाधड़ी करते हुए उसे बिना बताए किसी अन्य को बेच दिया है या कहीं छुपा रखा है. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद बस्तर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर पुलिस की एक टीम का गठन किया गया. इसके बाद पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई. जांच के दौरान ही पुलिस ने अमित कुमार साहू को पकड़ लिया. पकड़ने के बाद पुलिस ने अमित से पूछताछ शुरू की. कड़ी पूछताछ में आरोपी अमित कुमार साहू (40) निवासी कचोरा आड़ावाल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने साहू फाइनेंसियल सर्विस के नाम से ग्राम पंडरीपानी में एक दुकान चलाता है. फाइनेंस कंपनी चोलामंडलम और AU बैंक से उसका अग्रीमेंट है. आरोपी ने बताया कि फाइनेंस कंपनी के द्वारा उसे डीएस कोड दिया गया है. उसी कोड के माध्यम से वह गाड़ियों की खरीदी – बिक्री किया करता था. आरोपी डीएसए कोड का दुरुपयोग कर लोगों का पहले से फाइनेंस गाड़ियों को दुबारा फाइनेंस करवा देता था, पर फाइनेंस हुए रुपयों को पुराने फाइनेंस कंपनी में जमा नही कर खुद ही गबन कर लेता था. जुर्म कबूल करने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास महिंद्रा एक्सयूवी 500 सीजी 17 केके 9584, अशोक लीलैंड बड़ा दोस्त सीजी 26 ई 9910, स्विफ्ट कार सीजी 22 पी 8800 और बोलेरो पिकअप सीजी 27 पी 7110 बरामद किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस आरोपी के खिलाफ अन्य थानों में भी मामले दर्ज है. फिलहाल पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है.