जगदलपुर (डेस्क) – जगदलपुर स्पोर्ट्स क्रोनिकल्स और बस्तर जिला शतरंज संघ के द्वारा शहर में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में 11 वर्ष के बच्चों से लेकर बड़े उम्र के प्रतिभागी शामिल हो सकते है.
आयोजनकर्ताओं ने बताया कि आगामी 19 और 20 अप्रैल 2025 को शहर के इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में जगदलपुर स्पोर्ट्स क्रोनिकल्स और बस्तर जिला शतरंज संघ के तत्वाधन में “चैस चैंपियनशिप” का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में 11 वर्ष की आयु से लेकर बड़े उम्र के प्रतिभागी भी भाग ले सकते है. उक्त प्रतियोगिता में अंडर 11, अंडर 15 और ओपन के बीच मुकाबला होगा. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. इच्छुक प्रतिभागी https://forms.gle/tzL7NskjgxhH2fWD7 में ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है. प्रतिभागियों के लिए ऑफलाइन फॉर्म भरने की भी सुविधा आयोजनकर्ताओं के द्वारा की गई है. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अंडर 11 को 250 रुपये, अंडर 15 को 400 रुपये और ओपन में 600 रुपये फीस देनी होगी. प्रतियोगिता के विजेताओं को नगद पुरुस्कार दिया जाएगा. इस प्रतियोगिता में अंडर 11 के विजेता को 3 हजार रुपये, अंडर 15 के विजेता को 5 हजार रुपये और ओपन के विजेता को 7 हजार रुपये पुरुस्कार के रूप में दिया जाएगा. इसके साथ ही उपविजेताओं और अन्य विजेताओं को भी नगद पुरुस्कार दिया जाएगा. प्रतियोगिता की अधिक जानकारी के लिए आयोजनकर्ताओं ने 9535641949, 8319716508 और 8871141441 मोबाइल नम्बर जारी किया है.