सुकमा (डेस्क) – कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव दुर्गेश राय ने आज शुक्रवार को जिले के जगरगुंडा में स्वास्थ्य, पानी, बिजली, राशन जैसे मूलभूत सुविधाओं जायजा लिया. इस दौरान प्रदेश सचिव यहां के ग्रामवासियों से मिलकर उनकी समस्याएं भी सुनी.
दुर्गेश राय ने मौजूदा भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि आजादी के 78 वर्ष बाद भी जगरगुंडा की जनता आज भी विकास से कई कोसो दूर है. हॉस्पिटल है लेकिन पर्याप्त बेड नही है, हॉस्पिटल स्टाफ के लिए पर्याप्त रूम की व्यवस्था नही है. जिसके कारण एक रूम में अस्पताल स्टाफ के 6 से 7 सदस्य रहने को मजबूर है, वहीं डॉक्टरों के लिए भी रहने की सुविधा नही होने के कारण सभी बहुत परेशान है.
उन्होंने कहा कि जगरगुंडा में निर्माणधीन अस्पताल भी कई दिनों से अधूरा पड़ा है, जिसकी सुध लेने वाला कोई नही है. स्थानीय लोगों द्वारा लगातार शिकायत करने पर कोई सुनवाई नही हो रही है. वहीं हाल शौर्य ऊर्जा से चलने वाली पानी टंकी का मोटर बीते 2 महीनों से खराब है. क्रेडा विभाग को शिकायत करने पर भी बनाने नही पहुंचे है. पानी नही मिलने से जनता त्रस्त है और क्रेडा विभाग मस्त है. बिजली की सब स्टेशन का काम वर्ष 2022 में शुरू हुआ था, लेकिन अभी तक यह काम पूरा नही हुआ है. स्थानीय लोग ईद के चांद की तरह बिजली का दीदार कर रहे है.
उन्होंने आगे कहा कि कोणड़ासावली के आश्रित ग्राम के लोगों को 10 किमी का सफर तय कर राशन लेने दंतेवाड़ा सीमा पर आना पड़ता है. यह सब मूलभूत सुविधाओं से जगरगुंडा के लोग जूझ रहे है. विभागीय अधिकारी जिला मुख्यालय में बैठकर जनता की समस्या पर ध्यान नही दे रहे है. बहुत जल्द इन समस्याओं को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा. समस्या का समाधान नही होने की स्थिति में सभी जनप्रतिनिधियों के साथ जगरगुंडा में आंदोलन किया जाएगा. जनता की समस्या को लेकर डबल इंजन का ढोंग रचने वाली सरकार भी फेल नजर आ रही है. अब तो ट्रिपल इंजन भी लग गया है. निष्क्रिय नेता की भी बहुत जल्द कांग्रेस पार्टी पोल खोलेगी. जनता की लड़ाई सड़क से लड़ी जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी शासन – प्रशासन की होगी.