जगदलपुर (डेस्क) – दरभा विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुमड़पाल में तीरथ धारा महिला संघ संकुल गुमड़पाल के द्वारा दीदी मंडई कार्यक्रम का आयोजन किया. जहां तीरथ धारा महिला संघ संकुल गुमड़पाल क्षेत्र के सभी महिला स्व सहायता समूह अपने वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया. जिसमें गुमड़पाल संकुल के 219 महिला समूह के 3094 महिलाएं शामिल हुए.

दीदी मंडई व अधिवेशन का उद्देश्य:–

दीदी मंडई/ अधिवेशन आयोजन का उद्देश्य महिला समूह संगठन की एकता और सफलता का प्रदर्शन करना और उत्सव मनाना व समूह एवं संगठनों के गठन एवं मजबूतीकरण को गति प्रदान करना है.

तीरथ धारा महिला संघ:-

दरभा विकास खंड में संगठित 863 से अधिक महिला स्व सहायता समूहों से 1200 से अधिक जुड़े महिलाएं अब तक 56 ग्राम संगठन व 4 संकुल स्तरीय संगठनों में संगठित हैं. इन चारों संकुल स्तरीय संगठनों का एक ही नाम रखा गया जो “तीरथ धारा महिला संघ” है. संघ के चारों शाखाएं ग्राम चिंगपाल,ग्राम अल्वा,ग्राम छिन्दावाड़ा, और ग्राम गुमड़पाल में स्थित है. ये शाखाएं “बिहान” के आर्थिक सहयोग व प्रदान संस्था द्वारा जमीनी गतिविधियों में किए जा रहे सहयोग से संघ के चारों शाखाएं अपनी संगठनों के विस्तार एवं मजबूतीकरण एवं अन्य विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर कार्य करने के दिशा में प्रयासरत हैं.

दीदी मंडई गुमड़पाल के कार्यक्रम में समूह के महिलाओं के द्वारा सामूहिक रैली का आयोजन किया. तत्पश्चात भारत माता के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर स्वागत गीत गाते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया.

दीदी मंडई में पहुंचे दरभा जनपद पंचायत अध्यक्ष मानकदई कश्यप, जनपद सदस्य कमलू कवासी, सरपंच,जनपद सदस्य पखनार, चौकी प्रभारी पखनार राजेश राठौर सहित अन्य सभी अतिथियों का विधिवत पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया. उद्बोधन की कड़ी में अतिथियों के द्वारा दीदी मंडई में उपस्थित हुए समूह के महिलाओं को जागरुकता के लिए विभिन्न विषयों पर जानकारी दी गई.

दीदी मंडई कार्यक्रम के आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम,खेल खुद, समूह के महिलाओं के द्वारा द्वारा सामूहिक नृत्य एवं गीत का प्रदर्शन कार्यक्रम भी आयोजित हुआ. तीरथ धारा महिला संघ संकुल गुमड़पाल के द्वारा दीदी मंडई दिवस समारोह का 7 वां वार्षिक अधिवेशन हर्षोल्लास पूर्वक मनाया.

दीदी मंडई कार्यक्रम आयोजन में आदिवासी वेश भूषा में थिरकते नजर आए आदिवासी समुदाय के नृतक दल. दीदी मंडई आयोजन के दौरान जनपद अध्यक्ष दरभा मानकदई कश्यप, जनपद सदस्य कमलू कवासी, जनपद सदस्य पखनार, पुलिस चौकी प्रभारी पखनार राजेश राठौर,सरपंच बुदरु कवासी , तीरथ धारा महिला संघ संकुल गुमड़पाल अध्यक्ष सहित समस्त समूह के महिलाओं की उपस्थिति रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *