सुकमा (डेस्क) – जिले में आज गुरुवार को दीपक कुमार साहू, कमांण्डेट 131 बटालियन (सीआरपीएफ) की उपस्थिति में ग्राम मेटागुडम क्षेत्र में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. जिसमे बड़ी संख्या मे ग्राम मेटागुडम, इरापल्ली, रसापल्ली के ग्रामीण CRPF कैम्प मेटागुडम पहुंचे जहां कमाण्डेन्ट 131 बटालियन के मार्गदर्शन में अमित प्रकाश, द्वितीय कमान अधिकारी,अमित कुमार श्रीवास्तव, सहायक कमाण्डेन्ट, अनंत हंस, सहायक कमाण्डेन्ट ने अपनी ए और डी समवाय/ 131 वाहिनी की टीम के साथ प्रोग्राम का आयोजन कर ग्रामीणों को जरूरत का सामान वितरित किया गया एवं इसी अवसर पर डॉक्टर मोहित मीणा, चिकित्सा अधिकारी 131 बटा० के द्वारा ग्रामीणों की उचित चिकित्सा हेतु मेडिकल कैम्प लगाया गया. जिसमें ग्रामीणों का सामान्य स्वास्थ्य चैकअप, मरीजो जिसमें महिलाओ, पुरूष व बच्चों का उचित ईलाज कर आवश्यक दवाईओ का वितरण किया गया. साथ ही साथ मलेरिया से बचने के उपाय व सही वक्त पर ईलाज की सलाह डाक्टर के द्वारा दिया गया. कार्यक्रम में उपस्थित सभी ग्रामीणों के लिए भोजन का भी प्रबंध किया गया.

ज्ञात हो कि चिंतागुफा थाना क्षेत्र का मेटागुडम गांव कभी नक्सलियों का गढ़ माना जाता रहा है, चौबीसों घंटे नक्सलियों की मौजूदगी रहती थी, इस इलाके में नक्सली ट्रैनिंग कैंप के चिन्ह भी मौजूद हैं. लेकिन जब से मेटागुडम में सीआरपीएफ का कैम्प खोला गया है उसके बाद से सुरक्षाबलों के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों की बैठक लेकर उन्हें विश्वास दिलाया गया कि सुरक्षाबलों की तैनाती उस गांव के विकास और ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए की गयी है. इसके बाद ग्रामीणों और सुरक्षाबलों के बीच बेहतर संबंध स्थापित हुआ है. उक्त प्रोग्राम के तहत केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजना के बारे में भी ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी दिया गया.

सहयोग को तत्पर

वर्तमान में चिंतागुफा थाना क्षेत्र के ग्राम मेटागुडम में ए एवं डी/ 131 वीं वाहिनी तैनात है. सिविक एक्शन प्रोग्राम (CAP) CRPF का नियमित रूप से किया जानेवाला कार्यक्रम है. जिससे दुर्गम स्थान पर मौजूद ग्रामिणों को इसका लाभ वास्तविक रूप से मिलता है. क्षेत्र के सभी ग्रामीण हमारा परिवार है और गाँव हमारा घर है हम अपने परिवार रुपी सभी ग्रामीण लोगो की सहायता एवं सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेगे. विकास कार्यों को करवाने, ग्रामीणों की सुरक्षा एवं उनकी समस्याओं का समाधान हेतु CRPF सदैव उनके साथ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *