जगदलपुर (अमन दास मानिकपुरी). शहर के एक युवक के बैंक खाते से बीते दिन अज्ञात आरोपी द्वारा फर्जी तरीके से लाखों रुपये का लोन लेकर धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है. जिसके बाद पीड़ित युवक ने इस मामले को लेकर थाने में एफआईआर दर्ज कराया है. एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मिली जानकारी के अनुसार अमलेश कुमार निवासी नयामुण्डा श्रीराम फाइनेंस प्राइवेट कंपनी में ऑडिट टीम में सदस्य के रूप में काम करता है. बीते 21 जनवरी को अमलेश के मोबाइल फ़ोन में एक्सिस बैंक कस्टमर केयर के एक नम्बर से लोन के लिए फ़ोन आया. अमलेश ने लोन नही चाहिए कहकर मना कर दिया. इसके बाद शाम करीबन 4 बजे अमलेश के मोबाइल में ओटीपी नम्बर आना शुरू हो गया. फिर करीबन 5:30 बजे अमलेश ने अपने मोबाइल में मेसेज देखा कि उसके एक्सिस बैंक खाते से पहले पांच सौ और उसके बाद चार लाख रुपये किसी अज्ञात धर्मेंद्र नामक व्यक्ति के बैंक खाते में ट्रांसफर हो गए है. कुछ देर बाद अमलेश के खाते से एक बार फिर पहले पांच सौ और फिर तीन लाख चालीस हजार रुपये किसी अज्ञात दिव्याज्योति भट्टाचार्य जी नाम के व्यक्ति के बैंक खाते में ट्रांसफर हो गए है. जबकि इससे पहले अमलेश के बैंक खाते में मात्र साढ़े बारह हजार रुपये ही जमा थे. अगले दिन 22 जनवरी को अमलेश अपने खाते से हुए ट्रांसक्शन के बारे में जानकारी लेने एक्सिस बैंक पहुंचा. जहां उसे बैंककर्मियों से जानकारी मिली कि उसने 21 जनवरी को लगभग सात लाख तैतीस हजार से अधिक रुपये लोन के रूप में लिए है. इसके बाद अमलेश एक्सिस बैंक के मैनेजर के पास पहुंचा. यहां अमलेश ने बैंक मैनेजर को बताया कि उसने किसी भी तरह का लोन लेने के लिए कोई आवेदन नही किया है, तो फिर उसके खाते में सात लाख तैतीस हजार से अधिक रुपये किसके द्वारा लोन की राशि डाली और निकाली गई है. जांच करने के बैंक मैनेजर ने अमलेश को बताया कि उसके खाते में नेट बैंकिंग के जरिये लगभग सात लाख तैतीस हजार से ज्यादा रुपये लोन के रूप में जमा हुए है. इसके बाद अमलेश ने अपने खाते का बैंक स्टेटमेंट निकाला. तब उसे पता चला कि उसके खाते से लिंक ईमेल आईडी बदलकर उसका किसी अज्ञात के द्वारा दरुपयोग कर NFET के माध्यम से धर्मेंद्र और दिव्याज्योति भट्टाचार्य नाम के दो अज्ञात व्यक्तियों के बैंक खातों में रकम ट्रांसफर किया गया है. बैंक स्टेटमेंट की वजह से अमलेश को उसके साथ धोखाधड़ी होने का पता चला. जिसके बाद पीड़ित अमलेश कुमार ने इस मामले को लेकर बोधघाट थाना में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. एफआईआर होने के बाद पुलिस आवश्यक कार्यवाही करते हुए मामले की जांच में जुट गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *