नवीन कश्यप, सुकमा- छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर के लिए साल 2025 भी 2024 की तरह नक्सली मोर्चे पर काफी कारगर साबित हो रहा है. लगातार माओवादी पुलिस के समक्ष सरेंडर कर रहे हैं. और माओवाद का दामन छोड़ रहे हैं. इसी कड़ी में आज सुकमा पुलिस के समक्ष 09 हार्डकोर माओवादियों ने सरेंडर किया है. इन माओवादियों के ऊपर छत्तीसगढ़ सरकार ने लाखों रुपए का इनाम घोषित किया था.
सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि सुकमा जिले में लगातार नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावा नियद नेल्लानार योजना के तहत अंदरूनी क्षेत्रों में विकास कार्य किया जा रहे हैं. और माओवादियों के इलाके को समेटा जा रहा है. साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति का भी प्रचार प्रसार अंदरूनी इलाके में किया जा रहा है. जिससे प्रभावित होकर आज 9 हार्डकोर माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है. इन माओवादियों के ऊपर 52 लाख रुपए का इनाम घोषित था. सभी माओवादियों को 25-25 हजार रुपए का प्रोत्साहन राशि दिया गया है. इसके अलावा कपड़े भी सरेंडर माओवादियों को प्रदान किया गया है. और जल्द ही सरकार की अन्य पुनर्वास नीति योजना के तहत मिलने वाली सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी.
सरेंडर माओवादी की जानकारी…
01- कलमू मंगड़ू पिता नंदा (पीएलजीए बटालियन नं. -01 कम्पनी नं 02 सेक्शन ‘‘ए’’ का डिप्टी कमाण्डर/पीपीसीएम, ईनामी 08 लाख) उम्र लगभग 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी मोरपल्ली जोन्नापारा थाना चिंतलनार जिला सुकमा.
02- महिला माड़वी बुधरी पति मड़कम मंगडू (दक्षिण बस्तर बटालियन नम्बर 01 कम्पनी नम्बर 02 (बी) सेक्शन पार्टी सदस्या, ईनामी 08 लाख) उम्र लगभग 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी दोरामंगू थाना कोंटा जिला सुकमा.
03- समीर उर्फ मिडियम सुक्का पिता स्व. देवा (पीएलजीए बटालियन नंबर 01 हेड क्वार्टर (कम्पनी नंबर 03) कम्युनिकेषन टीम कमाण्डर/पीपीसीएम ईमानी 08 लाख ) उम्र लगभग 22 वर्ष जाति मुरिया निवासी ताड़मेटला गोंडेपारा थाना चिंतागुफा जिला सुकमा.
04- महिला रजनी उर्फ राजे उर्फ बीड़े माड़वी पिता माड़वी गंगा पति मिडियम समीर उर्फ सुक्का (बटालियन हेड क्वार्टर प्लाटून सेक्शन ‘‘ए‘‘ सदस्या ईनामी 08 लाख) उम्र लगभग 20 वर्ष जाति मुरिया निवासी कोंगोड़ीपारा बड़ेसट्टी थाना फुलबगडी जिला सुकमा.
05- महिला शांति कवासी पिता गंगा (बटालियन नं. 01 कम्पनी नं. 02 सेक्शन ‘‘बी’’ की पार्टी सदस्या ईनामी 08 लाख) उम्र लगभग 18 वर्ष जाति मुरिया निवासी मड़पेदुलेड़ थाना चिंतागुफा जिला सुकमा.
06- महिला मड़कम सोमड़ी पति मड़कम नंदा (प्लाटून नं. 08 की पीपीसीएम, ईनामी 08 लाख) उम्र लगभग 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी मड़पेदुलेड़ थाना चिंतागुफा जिला सुकमा.
07- महिला नुप्पो नरसी पिता स्व. भीमा (पामेड़ एलओएस पार्टी सदस्या, ईनामी 02 लाख) उम्र लगभग 22 वर्ष जाति मुरिया निवासी मड़पेदुलेड़ थाना चिंतागुफा जिला सुकमा.
08- महिला मड़कम हिड़मे पिता जोगा (दक्षिण बस्तर डिवीजन कृषि टीम सदस्या, ईनामी 01 लाख) उम्र लगभग 21 वर्ष जाति मुरिया निवासी मड़पेदुलेड़ थाना चिंतागुफा जिला सुकमा.
09- महिला नुप्पो हुंगी पिता स्व. जोगा (सुरपनगुड़ा आरपीसी केएएमएस अध्यक्षा, ईमानी 01 लाख) उम्र लगभग 50 वर्ष जाति मुरिया निवासी सुरपनगुड़ा थाना चिंतलनार जिला सुकमा.