दंतेवाड़ा. बस्तर में संचालित बीडीएफ ( बस्तर डेयरी फार्म )के खिलाफ दंतेवाड़ा श्रमजीवी पत्रकार संघ ने मोर्चा खोल दिया है, बीते 26 दिसंबर को BDF के द्वारा तैयार केसर लस्सी में कीड़े निकलने से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पत्रकार संघ ने दंतेवाड़ा कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी को ज्ञापन सौपते हुए इसकी जांच कराने की मांग की है. पत्रकारों ने अपने ज्ञापन में लिखा है कि बीते 26 दिसम्बर को बीडीएफ (बस्तर डेयरी फर्म) कंपनी के द्वारा निर्मित केशर लस्सी के बन्द 4 डिब्बो से कीड़े निकले थे और इसकी वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुई थी. वायरल वीडियो के आधार पर पत्रकारो ने अपने – अपने मीडिया संस्थानों में पड़ताल करने के बाद खबर को प्रकाशित करवाया. चूंकि खबर मानव जीवन से जुड़ी हुई थी, यही वजह है कि मीडिया संस्थानों ने खबर प्रमुखता से छापा और इलेक्ट्रोनिक मीडिया ने भी स्क्रीन पर जगह दी. जिसके बाद बीडीएफ के मालिक इमरान नगरिया ने सोशल मीडिया में पत्रकारों द्वारा इंजेक्शन से कीड़े इंजेक्ट करने का बेबुनियाद दावा किया था. इस आरोप से नाराज जिले के श्रमजीवी पत्रकार संघ ने मंगलवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और पूरे मामले की जांच करवाने की मांग की है. साथ ही बीडीएफ के उत्पादों की लगातार सैंपलिंग करवाकर जांच कराने का आग्रह किया है.

कलेक्टर ने मांगी खाद्य अधिकारी से जांच रिपोर्ट
इधर इस प्रकरण को कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने बेहद गंभीरता से लिया है, उन्होंने पत्रकारों के सामने ही खाद्य अधिकारी से पूरे मामले की जानकारी ली है. खाद्य अधिकारी सुष्मित देवांगन से पूछा केसर लस्सी में कीड़े वाले मामले की जांच में क्या हुआ है ? इस पर खाद्य अधिकारी ने कहा नोटिस दिया गया है. कलेक्टर ने दो टूक कहा एक नोटिस हो चुका है, जो भी विधिवत कार्रवाई होती है अब उसे करें और सूचित करें. साथ ही जांच रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें. इधर खबर लिखे जाने तक बताया जा रहा है कि जांच रिपोर्ट कलेक्टर के समक्ष खाद्य अधिकारी ने प्रस्तुत कर दी है.
दंतेवाड़ा एसपी बोले पूरे मामले की होगी जांच
इसी मामले को लेकर पत्रकारों ने एसपी गौरव राय से भी मुलाकात की, पत्रकारों ने कहा जिस तरह सोशल मीडिया में निष्पक्ष पत्रकारो को बीडीएफ के मालिक इमरान नगरिया द्वारा दुष्प्रचारित किया गया है. उससे हम सभी पत्रकार आहत हुए हैं. इस प्रकरण में सभी पक्षों को बुलाकर पूछताछ की जाए. घटना से जुड़े पूरे घटनाक्रम की बरीकी से जांच करवा कर कड़ी कार्रवाई की जाए. इन सभी बिदुओं को सुनने के बाद एसपी गौरव राय ने जांच के आदेश दिए है. इस प्रकरण की जांच कोतवाली थाना प्रभारी को दी गई है. इतना ही नहीं गौरव राय ने स्पष्ट शब्दों में कहा मामले की जांच जल्द से जल्द करें.