नवीन कश्यप, सुकमा- छत्तीसगढ़ के बस्तर की सड़कों पर मौत का सामान बिछा हुआ है. बारूदी आईईडी बम के बिछे होने से हमेशा जान का खतरा बना रहता है. नक्सली मोर्चे पर तैनात जवानों को न सिर्फ माओवादियों के गोली का सामान करना पड़ता है बल्कि जंगलो में बने सड़को पर बिछी बारूदी सुरंग का भी सामना करना पड़ता है. नक्सली मोर्चे पर तैनात जवानों को आज सुकमा जिले में एक बड़ी सफलता मिली है. माओवादियों द्वारा जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए बिछाए गए आईईडी बम को बरामद करके मौके पर सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया गया है. जिसका वीडियो भी सामने आया है.
सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि 28 दिसम्बर की सुबह CRPF के जवान सर्चिंग के लिये निकले हुए हुए. सर्चिंग के दौरान दोरनापाल- जगरगुंडा मार्ग में पोलमपल्ली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सड़क पर CRPF के जवानों के 2 वजनी कमांड आईईडी बम बरामद किया. जिनका वजन 20-20 किलो था. जिसके बाद BDS की टीम ने सुरक्षित तरीके से बरामद किए गए आईईडी बम को नष्ट कर दिया.
दरअसल हमेशा से ही बस्तर में काबिज माओवादी सुरक्षाबल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी बम का इस्तेमाल करते आए हैं. और इन बमों की चपेट में आने से कई बार सुरक्षाबल के जवान शहीद भी हुए हैं. इसके अलावा प्रेशर आईईडी बम की चपेट में आने से स्थानीय आदिवासी ग्रामीणों के साथ ही मवेशियों की भी मौत होते आई है. इस कारण सुकमा पुलिस बरामद किए गए आईईडी बम को एक बड़ी सफलता मान रहे हैं.