जगदलपुर- बस्तर जिले में मौजूद कांगेर नेशनल पार्क में हिरण का शिकार कर पिकनिक मना रहे पांच आरोपियों को वन विभाग ने गिरफ्तार किया है. यह सभी ग्रामीण कोटमसर गांव के रहने वाले है. और इन्होंने नजदीकी के जंगल ही में हिरण का शिकार किया था.

कोटमसर रेंज के डिप्टी रेंजर पितवास भारती ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि सोमवार की शाम 4 बजे जंगल में हिरण का शिकार करने की सूचना मिली थी. इस सूचना के बाद वन विभाग की उड़नदस्ता टीम जंगल मे पहुंची. और जंगल के बीच लगभग 15 किलो के हिरण को 17 अलग-अलग हिस्सों में बाटकर सभी पिकनिक मनाने की तैयारी कर रहे थे. जिसके बाद टीम ने मौके पर दबिश दी तो कई लोग भाग खड़े हुए मौके से वन विभाग की टीम ने हिरण के शरीर के अंग बरामद किए हैं. और 5 लोगों को पकड़ लिया. पकड़े गए 5 से पूछताछ पर अन्य पांच आरोपियों की तलाश की जा रही है. सभी पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जायेगा.

लंबे समय बाद कांगेर वेल्ली नेशनल पार्क के भीतर ग्रामीणों द्वारा इस तरह के शिकार का मामला सामने आया है. दरअसल पिछले कुछ समय से कांगेर नेशनल पार्क के अंदर बनाए गए डियर पार्क में घायल हिरण और अन्य जानवर रखे जाते हैं. जब यह स्वस्थ हो जाते हैं तो इन्हें जंगल में छोड़ दिया जाता है. माना जा रहा है कि डियर पार्क से बाहर छोड़े गए हिरण में से ही किसी का शिकार ग्रामीणों ने किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *