सुकमा (नवीन कश्यप). बौखलाए नक्सलियों ने बीती रात नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में स्थापित एक नए पुलिस कैम्प पर हमला किया है. इस हमले में सुरक्षाबल के दो जवान घायल हो गए है. जिनका ईलाज जिला अस्पताल में जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र के धुर नक्सल प्रभावित इलाका कहे जाने वाले गोमगुड़ा में सुरक्षाबलों के द्वारा कुछ दिनों पहले ही नया कैम्प स्थापित किया गया है. बीती रात नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के इस कैम्प को अपना निशाना बनाते हुए हमला कर दिया. हमला होते देख जवानों ने भी मोर्चा संभाला. इसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्यवाही की. इस घटना में सीआरपीएफ 206 कोबरा बटालियन के दो जवान घायल हो गए है. घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि फिलहाल अभी इलाके में जवानों के द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वहीं घायल दोनों जवानों का ईलाज जिला अस्पताल में जारी है.