बस्तर- जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए जंगलो और रास्तों में माओवादियों द्वारा प्लांट किये गए 5-5 किलो के 15 आईईडी बम को रविवार को जवानों में बरामद किया है. और मौके पर ही सभी आईईडी बम को बीडीएस की टीम ने सुरक्षित तरीके से नष्ट किया गया है. जिसका वीडियो भी सामने आया है.
नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि नक्सल विरोधी सर्चिंग अभियान के लिए नवीन कैम्प कच्चापाल से DRG और BSF 153 वीं वाहिनी की संयुक्त टीम को तोके और मुसेर की ओर रवाना किया गया था. सर्चिंग के दौरान कच्चा पाल और तोके के बीच पहाड़ियों में जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए श्रृंखलाबद्ध तरीके लगाये गए आईईडी बम के दिखने पर घेराबंदी करके बीडीएस की टीम को बुलाया गया. जिसके बाद लगाए गए सभी 15 आईईडी बम को बरामद किया गया. जिसमें सभी आईईडी का वजन लगभग 5-5 किलो रहा है. जिसे सुरक्षित तरीके से नष्ट किया गया. नाष्टिकरण के बाद अवशेष व बिजली वायर को बरामद किया गया.
एसपी ने बताया कि 3 दिन पूर्व इसी जंगल मे आईईडी विस्फोटक हुआ था. जिसमें DRG के 2 जवान घायल हो गए थे. एसपी ने बताया कि 2024 में अब तक आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से 30 से अधिक ग्रामीण घायल हो चुके हैं. और 2 दिन पूर्व अबूझमाड़ इलाक़े में एक मादा भालू व उनके बच्चों की मौत हुई थी. इस लिहाज से रविवार की कार्यवाही जवानों के लिए एक बड़ी सफलता है.