गनपत भारद्वाज, जगदलपुर- बस्तर जिले में लगातार हो रहे सड़क हादसों में लोगों की मौत हो रही है. एक सड़क हादसे का घाव भरता नहीं कि बस्तर की सड़कों पर दूसरा हादसा हो जाता है. आज सुबह किलेपाल में हुए सड़क हादसे में 2 की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं 6 लोग घायल हैं.
मिली जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल NMDC अस्पताल से एम्बुलेंस में मरीज को रायपुर मेडिकल कालेज ले जाया जा रहा था. इसी दौरान बस्तर जिले के किलेपाल नेशनल हाइवे 63 में एम्बुलेंस खड़ी ट्रक में टकराई. जिसके कारण 2 मेडिकल स्टाफ की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 6 लोग घायल हो गए. यह हादसा सुबह 5 बजे के करीब हुआ. NMDC के एम्बुलेंस में मरीज के साथ 8 लोग सवार थे. सड़क हादसे की सूचना मिलते ही कोडेनार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. और 108 संजीवनी एक्सप्रेस की मदद से घायलों को डिमरापाल अस्पताल भेजा गया. इसके साथ ही कोडेनार पुलिस ने दोनों मेडिकल स्टाफ के शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है.
6 दिनों में 8 लोगों की हुई मौत
बीते 6 दिनों में बस्तर जिले के अलग अलग सड़क हादसों में 8 लोगों की मौत हो गई है. और इन मौतों से बस्तर के सड़क खून लाल हो गया है. शविनार को पिकअप वाहन पलटने से 3 महिलाओं की मौत हुई. मंगलवार की शाम ट्रक से टकराने की वजह से 3 लोगों की मौत हुई. जिसमें एक मासूम भी शामिल था. वहीं आज सुबह 2 मेडिकल स्टाफ की मौत हुई. पहले हादसे में ट्रक ने पिकअप को पीछे से टक्कर मारी, दूसरे हादसे में मुड़ने के दौरान मोटरसाइकिल ट्रक से टकराई और तीसरे हादसे में एम्बुलेंस खड़ी ट्रक से टकराई.