जगदलपुर- बस्तर जिले में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. एक सड़क हादसे का गम खत्म नहीं होता कि दूसरा सड़क हादसा हो जाता है. आज मंगलवार की शाम एक सड़क हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में एक मासूम भी शामिल है. मौत की पुष्टि बस्तर एएसपी महेश्वर नाग ने की है.
मिली जानकारी के अनुसार 2 पहिया वाहन में सवार होकर पड़ोसी राज्य उड़ीसा का एक परिवार जिसमें एक पुरुष, एक महिला और एक मासूम बच्चा जगदलपुर शहर पहुंचा था. और शहर के लालबाग चौक स्थित नेशनल हाइवे में शाम करीब 7 बजे मुड़ने के लिए रुका. इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार की ट्रक ने मोटरसाइकिल को जबरदस्त टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही पुरुष और महिला की मौत हो गई. वहीं एक मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे शहर के महारानी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. लेकिन सड़क हादसे का जख्म इतना गंभीर था कि इलाज के दौरान मासूम ने भी दम तोड़ दिया. इधर सड़क हादसे के बाद ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है. और घटना की जांच में पुलिस जुट गई है. यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. मृतकों की पहचान में पुलिस जुट गई है.
इधर 3 दिन पूर्व शनिवार को मजदूरों से भरी पिकअप वाहन को भी ट्रक ने ठोकर मार दी थी. जिससे पिकअप वाहन में सवार 3 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 13 मजदूर घायल हो गए थे. बस्तर में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. जिसमें लोगों की मौतें हो रही है.