जगदलपुर . एनएमडीसी स्टील प्लांट के सामने आज शुक्रवार की देर शाम एक सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में एक कार और स्कूटी की आमने सामने टक्कर हो गई है. इस दुर्घटना में स्कूटी में सवार तीन युवक घायल हो गए है. जिसमें से दो युवकों की हालत गंभीर बताई गई है. सभी घायल युवकों को बेहतर ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक स्कूटी सीजी 17 केआर 8376 में सवार तीन युवक नगरनार की तरफ से जगदलपुर की ओर आ रहे थे. इसी दौरान फोर्ड कार सीजी 12 एजे 8574 भी जगदलपुर की तरफ से नगरनार की तरफ जा रही थी. इसी बीच नगरनार स्टील प्लांट के गेट के सामने एनएच में कार और स्कूटी की आमने सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस हादसे में स्कूटी में सवार तीनों युवक घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इसके बाद पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल ही बेहतर ईलाज के लिए अस्पताल रवाना कर दिया है. जहां उनका ईलाज जारी है. इस मामले में नगरनार टीआई टामेश्वर चौहान ने बताया कि इस दुर्घटना में दो युवकों की हालत गंभीर है. वहीं खबर लिखे जाने तक घायल युवकों की पहचान नही हो सकी है.