नवीन कश्यप, सुकमा- जिले में एक बार फिर से माओवादियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. साप्ताहिक बाजार में ड्यूटी कर रहे 2 जवानों के ऊपर माओवादियों ने हमला कर दिया है. इस हमले में दोनों जवान घायल हो गए हैं. जिन्हें एयरलिफ्ट करने की तैयारी पुलिस कर रही है. घटना को अंजाम देने के बाद दोनो जवानों के हथियार इंसास रायफल को माओवादी लूटकर ले गए. घटना की पुष्टि सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने की है. घायल जवानों के नाम करतम देवा और सोढ़ी कन्ना बताया जा रहा है. जो पहले SPO हुआ करते थे. जिन्हें प्रमोट करके DRG में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार सुकमा जिले के जगरगुंडा प्रति रविवार साप्ताहिक बाजार बैठता है. और इस बाजार में दर्जनों के गांव के ग्रामीण अपनी जरूरतमंद सामग्रियों को लेने पहुंचते हैं. इसके अलावा अलग अलग क्षेत्रों से फुटकर व्यापारी भी पहुंचते हैं. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण पुलिस के जवानों को भी ड्यूटी में सुरक्षा के लिए लगाया जाता है. और आज DRG के जवान सुरक्षा में लगे हुए थे. इसी बीच नक्सल संगठन की स्माल एक्शन टीम ग्रामीण वेशभूषा में पहुंची. और धारदार हथियार से ड्यूटी कर रहे जवानों पर हमला कर दिया. हमला करके माओवादी फरार हो गए. हमलें के बाद बाजार में अफरा तफरी का माहौल मच गया. जिसके बाद अन्य साथी जवानों के द्वारा घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार किया गया. बताया जा रहा है कि एक घायल जवान की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इस कारण जवान को एयरलिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है. यह घटना सुबह 8-9 बजे के बीच की बताई जा रही है. घटना के बाद अन्य जवानों को सर्चिंग अभियान और माओवादियों की तलाश के लिए क्षेत्र में रवाना कर दिया गया है.