बीजापुर (चेतन कापेवार). जिले के भोपालपटनम क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी ने कहा कि भोपालपटनम में अंतर्राज्यीय बस स्टैंड के निर्माण कार्य को प्रशासकीय स्वीकृति मिलने में हो रहे विलंब के कारण यात्रियों को अनेकों कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. नगर के हृदय स्थल में बना वर्तमान बस स्टैंड अत्यंत छोटा होने के कारण यात्री बसों के साथ-साथ टैक्सी वाहनों के पार्किंग करने में भी चालकों को भारी परेशानी हो रही है. ताटी ने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने एक दिवसीय भोपालपटनम प्रवास के दौरान अंतर्राज्यीय बस स्टैंड की घोषणा की थी कांग्रेस के शासनकाल में बस स्टैंड हेतु भूमि का चयन कर लिया गया था. लेकिन उक्त भूमि वन विभाग की होने के कारण भोपालपटनम नगर पंचायत ने भूमि अधिग्रहण की सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण कर लिया है किंतु वन विभाग की अड़ियल रवैया के चलते भूमि का हस्तांतरण नगर पंचायत को आज पर्यंत नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि शासन की उदासीनता के कारण अंतर्राज्यीय बस स्टैंड निर्माण कार्य की प्रशासकी स्वीकृति न मिलने से नगर वासियो में मायूसी देखी जा रही है. ताटी ने यह भी कहा कि तेलंगाना एवं महाराष्ट्र राज्य सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश की सैकड़ो यात्री बस एवं टैक्सियो का प्रतिदिन भोपालपटनम आना-जाना होता है. लेकिन इन वाहनों के लिए पर्याप्त जगह न होने से चालकों को काफी असुविधा होने के साथ-साथ यात्रियों को भी वाहनों की प्रतीक्षा में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिससे सदैव दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है. जिला पंचायत सदस्य ताटी ने भोपालपटनम में अंतर्राज्यीय बस स्टैंड का निर्माण अतिशीघ्र कराने की मांग की है.