अमन मानिकपुरी, जगदलपुर- शहर से सटे परपा थाना क्षेत्र में बीते दिनों कार के तीन शोरूमों में हुए चोरी के मामले में पुलिस को तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इस मामले में पुलिस पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

जगदलपुर सीएसपी आकाश श्रीश्रीमाल ने बताया कि बीते 24 – 25 सितंबर की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने परपा थाना क्षेत्र में स्थित टोयोटा, महिंद्रा और मारुति शोरूम में सेंध लगाते हुए लाखों रुपये नगद पार कर दिया था. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए मामले की जांच शुरू की थी. पुलिस ने मौके पर और आसपास के क्षेत्र से मिले तकनीकी सबूतों के आधार पर दो आरोपी रोहित राठौर (28) और गोलू उर्फ अजय चौहान (24) को मध्यप्रदेश के खरगोन जिले से गिरफ्तार किया था. कड़ी पूछताछ में आरोपियों से मिले बयानों के अनुसार पुलिस मामले में शामिल अन्य फरार आरोपियों की पतासाजी में जुट गई. चोरी के इस वारदात में कुल 7 आरोपी शामिल थे. इसी दौरान पुलिस ने फरार आरोपी राकेश चौहान (21) निवासी इंदौर, राजेश मोहिते (33) निवासी खरगोन और दीपक मोहिते (28) निवासी खरगोन को मध्यप्रदेश के अलग-अलग जगहों से धर दबोचा. कड़ी पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस के मुताबिक यह सभी आरोपी गूगल से शोरूम की खोज करने के बाद शहर से दूर स्थित शोरूम की रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 95 हजार रुपये नगद, एक बाइक, एक आईफोन और एक स्विफ्ट कार जप्त किया है. इस मामले में पुलिस के द्वारा अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है. साथ ही बचे अन्य 2 आरोपियों की तलाश जारी है.

बताया जा रहा है कि चोरों का एक बड़ा गिरोह देश में सक्रिय है. और अलग अलग राज्यों में केवल गूगल से वाहनों के शो रूम को ढूंढते हैं. और प्लानिंग बनाकर चोरी की वारदात को रातों रात अंजाम देकर फरार हो जाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *