नवीन कश्यप, सुकमा- पूरे भारत देश मे दीवाली पर्व मनाने की तैयारी जोरों पर चल रही है. और आज धनतेरस का त्यौहार मनाया जा रहा है. धनतेरस के दिन सुकमा पुलिस को नक्सली मोर्चे पर एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अलग अलग थाना क्षेत्रों से 19 सक्रिय माओवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इन माओवादियों में 03 के ऊपर छत्तीसगढ़ सरकार ने 1-1 लाख रुपये का ईनाम घोषित किया था. वहीं अन्य 3 माओवादियों के खिलाफ न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था.
सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि जिले में लगातार नक्सल उन्नमूलन अभियान संचालित किया जा रहा है. इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली थी कि भेज्जी थाना क्षेत्र के भंडारपदर व गोम्पाड़ के जंगल में अप्रिय घटना को अंजाम देने के लिए माओवादियों की उपस्थिति है. इसी सूचना पर भेज्जी थाना से जिला बल, भेज्जी और कोत्ताचेरू से CRPF की संयुक्त टीम को सर्चिंग के लिए 27 अक्टूबर को भंडारपदर क्षेत्र के लिए रवाना किया गया था. जहां घेराबंदी करके 5 माओवादियों को जवानों ने धर दबोचा. जिनमें 3 माओवादियों के लिए गिरफ्तार वारंट न्यायालय ने जारी किया था.
इसी कड़ी में जगरगुंडा थाना क्षेत्र के तुमालपाड़ इलाके में सर्चिंग के लिए DRG, कोबरा और CRPF की संयुक्त टीम को रवाना किया गया था. इसी बीच तुमालपाड़ के जंगल में पुलिस पार्टी को देखकर कुछ संदिग्ध छिपने का प्रयास कर रहे थे. जिन्हें घेराबंदी करके 14 संदिग्धों को धर दबोचा गया. जिनके कब्जे से नक्सल सामग्री और विस्फोटक सामग्री बरामद किया गया. इनमें 3 माओवादियों के ऊपर छत्तीसगढ़ सरकार ने ईनाम घोषित कर रखा था. गिरफ्तार सभी नक्सली 8-10 सालों से नक्सल संगठन में सक्रिय थे. और विभिन्न नक्सली घटनाओं में शामिल रहे हैं. आईईडी ब्लास्ट, आगजनी, लूटपाट, सड़क खोदने, बैनर पोस्टर लगाने जैसे अपराधों में शामिल थे. गिरफ्तार माओवादियों के कब्जे से पुलिस ने बारूद 300 ग्राम, टाइगर फटाका बम 3 नग, माचिस 2 नग, जिलेटिन रॉड 03 नग, कोडेक्स वायर, 2.50 मीटर, पेंसिल सेल 06 नग, डेटोनेटर 03 नग, बिजली वायर 4 मीटर बरामद किया गया. गिरफ्तार माओवादियों के खिलाफ विधिवत आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड में में जेल भेज दिया गया है.
गिरफ्तार माओवादियों की सूची….
1- बारसे हड़मा पिता मंगडू (मिलिशिया कमाण्डर, 01 लाख ईनामी छ0ग0 शासन द्वारा) उम्र लगभग 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी ओईपारा पुवर्ती थाना जगरगुण्ड़ा जिला सुकमा
2- बारसे हिंगा पिता सोमड़ा (मिलिशिया सदस्य) उम्र लगभग 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी ओईपारा पुवर्ती थाना जगरगुण्ड़ा जिला सुकमा,
03- हेमला मंगडू पिता धु्ररवा उर्फ धुड़वा (मिलिशिया सदस्य) उम्र लगभग 38 वर्ष जाति मुरिया निवासी ओईपारा पुवर्ती थाना जगरगुण्ड़ा जिला सुकमा
04- बारसे नागेष पिता हुंगा (सीएनएम कमाण्डर 01 लाख ईनामी छ0ग0 शासन द्वारा) उम्र लगभग 20 वर्ष जाति मुरिया निवासी ओईपारा पुवर्ती थाना जगरगुण्ड़ा जिला सुकमा,
05- बारसे जोगा पिता कोंदा ( मिलिशिया सदस्य) उम्र लगभग 20 वर्ष जाति मुरिया निवासी मिसीपारा पुवर्ती थाना जगरगुण्ड़ा जिला सुकमा,
06- मड़कम राकेष पिता जोगा (कमेटी सदस्य) उम्र लगभग 19 वर्ष जाति मुरिया निवासी ओईपारा पुवर्ती थाना जगरगुण्ड़ा जिला सुकमा
07- हेमला जीतू पिता स्व. हुंगा (सीएनएम कमाण्डर 01 लाख ईनामी छ0ग0 शासन द्वारा ) उम्र लगभग 18 वर्ष जाति मुरिया निवासी ओईपारा पुवर्ती थाना जगरगुण्ड़ा जिला सुकमा,
08- बारसे मंगडू पिता स्व. सुक्का (मिलिशिया सदस्य पुवर्ती आरपीसी) उम्र लगभग 38 वर्ष जाति मुरिया निवासी ओईपारा पुवर्ती थाना जगरगुण्ड़ा जिला सुकमा,
09- बारसे हिंगा पिता हुंगा (मिलिशिया सदस्य) उम्र लगभग 23 वर्ष जाति मुरिया निवासी ओईपारा पुवर्ती थाना जगरगुण्ड़ा जिला सुकमा
10- माड़वी हड़मा पिता मंगडू (मिलिशिया सदस्य) उम्र लगभग 40 वर्ष जाति मुरिया निवासी ओईपारा पुवर्ती थाना जगरगुण्ड़ा जिला सुकमा,
11- मड़कम आयतू पिता स्व. नंदा (कमेटी सदस्य) उम्र लगभग 36 वर्ष जाति मुरिया निवासी ओईपारा पुवर्ती थाना जगरगुण्ड़ा जिला सुकमा,
12- मड़कम हिंगा पिता सुक्का (मिलिशिया सदस्य) उम्र लगभग 20 वर्ष जाति मुरिया निवासी ओईपारा पुवर्ती थाना जगरगुण्ड़ा जिला सुकमा,
13- माड़वी नंदा पिता हिड़मा (मिलिशिया सदस्य) उम्र लगभग 22 वर्ष जाति मुरिया निवासी ओईपारा पुवर्ती थाना जगरगुण्ड़ा जिला सुकमा,
14- बारसे देवा पिता भीमा (सरकार कमेटी सदस्य) उम्र लगभग 20 वर्ष जाति मुरिया निवासी ओईपारा पुवर्ती थाना जगरगुण्ड़ा जिला सुकमा.
15- वंजाम आयता पिता स्व. वंजाम पोज्जा उम्र 34 वर्ष (जनमिलिशिया सदस्य)
16- पोड़ियाम कोसा पिता स्व. पोड़ियाम मासा उम्र 35 वर्ष (जनमिलिशिया सदस्य)
17- सोड़ी आयता पिता सोड़ी कोसा उम्र 40 वर्ष (जनमिलिशिया सदस्य)
18- सोड़ी हड़मा पिता सोड़ी धुड़वा उम्र 38 वर्ष (जनमिलिशिया सदस्य)
19- पोड़ियाम पोज्जा पिता पोड़ियाम मासा उम्र 28 वर्ष (भण्डारपदर जनताना सरकार उपाध्यक्ष), सभी निवासी-ग्राम भण्डारपदर थाना भेज्जी जिला सुकमा.