जगदलपुर. बस्तर संभाग के चार पत्रकारों को साजिश रचते हुए गांजा तस्करी करने के फर्जी आरोप में जेल भेजने के मामले को लेकर बीते कल सोमवार को बस्तर जिले के पत्रकारों ने एक दिवसीय धरना दिया. इसके साथ ही इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए सीएम के नाम जगदलपुर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.
छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश बॉर्डर इलाके कोंटा में शबरी नदी में बड़ी मात्रा में हो रहे रेत के अवैध खनन की रिपोर्टिंग करने गए दंतेवाड़ा और सुकमा जिले के चार पत्रकारों को पुलिस के द्वारा गांजा तस्करी के फर्जी मामले में फंसाकर जेल भेज दिया था. एक महीने बाद भी दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही नही होने से आक्रोशित बस्तर जिले के पत्रकारों ने मां दंतेश्वरी मंदिर के सामने एक दिवसीय धरना दिया. इसके साथ ही पत्रकारों ने इस मामले की सीबीआई जांच करने की मांग को लेकर सीएम के नाम जगदलपुर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.